एस एस पी ने उद्योग व्यपार मण्डल की बैठक में पुलिस द्वारा चंडीगढ़ में बिज़नेस फ़्रेंडली एनवायरमेंट बनाये जाने का दिया आश्वासन
चंडीगढ़ 21 सितंबर 2021।
उद्योग व्यापार मंडल चंडीगढ़ की एक बैठक अध्यक्ष कैलाश चंद जैन की अध्यक्षता में सेक्टर19 के कम्यूनिटी सेंटर में आयोजित की गई जिसमे चंडीगढ़ की विभिन्न मरकीटो के प्रबुद्ध व्यापारियों ने हिस्सा लिया । बैठक में शहर के लगभग 250 व्यापारियों ने भाग लिया। बैठक में चंडीगढ़ के एसएसपी कुलदीप सिंह चहल मुख्य रूप से उपस्थित रहे। एएसपी श्रुति अरोड़ा, डीएसपी गुरमुख सिंह, एसएचओ 19 मालकियत सिंह ने भी हिस्सा लिया।
उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष कैलाश चंद जैन ने बताया कि यह बैठक पुलिस एवं व्यापारियों के बीच एक समन्वय बनाने के लिए रखी गई है। बैठक में कैलाश चंद जैन द्वारा कुछ सुझाव एसएसपी साहब को बताए जिनमें पुलिस एवं दुकानदारों के बीच में कोआर्डिनेशन कमेटी बनाई जाए ताकि वह मार्केटो में आ रही समस्याओं को दुकानदार निडर होकर पुलिस को बता सकें, प्रत्येक मार्केट में स्थानीय एसएचओ द्वारा व्यापारियों के साथ समय-समय पर बैठक की जाए, शहर में प्रदेश स्तर पर भी एक पुलिस जनता कोआर्डिनेशन कमेटी या पुलिस एडवाइजरी कमेटी का गठन किया जाना चाहिए जिसमें उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाए। जैसे पहले पुलिस की एडवाइजरी कमेटी बनती थी जो निरस्त कर दी गई उसे पुन गठित किया जाए। प्रत्येक मार्केट एवं गली मोहल्लों में जो चौकीदार रखे गए हैं उनको आर्गनाइज्ड ढंग से व्यस्थित किया जाए। जहां पर चौकीदार नहीं है वहां पर चौकीदार की नियुक्ति की जाए जो स्थानीय बीट इंचार्ज हैं उनकी निगरानी में रहे ।
प्रत्येक मार्केट में पार्किंग बड़ी समस्या है पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के लिए मार्केट में बीट स्टाफ के साथ एक ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी की भी ड्यूटी लगा दी जाए । पुलिस द्वारा अकेले बैठे दुकानदार का मास्क ना डालने पर चालान कर दिया जाता है। दुकान में अकेले बैठे व्यक्ति का चालान नही होना चाहिए।
महासचिव वीरेंद्र गुलेरिया ने एसएसपी साहब को कहा कि चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस द्वारा हिमाचल या बाहर से आने वाली गाड़ियों के नंबर देखकर उनके चालान ज्यादा किए जाते हैं जिससे उन्हें बहुत असुविधा होती है कृपया उन पर थोड़ी नरमी बरती जाए।
सभी बातें ध्यान से सुनने के बाद एसएसपी साहब ने अपने संबोधन में कहा कि चंडीगढ़ पुलिस 24 घंटे आपके लिए उपलब्ध है चंडीगढ़ पुलिस द्वारा बिजनेस फ्रेंडली एनवायरनमेंट बनाएंगे ताकि कोई भी दुकानदार किसी किसी प्रकार के असामाजिक तत्वों के दबाव में ना कर पुलिस की मदद करें । स्थानीय एसएचओ को यह हिदायत दी जाएगी की वह प्रत्येक मार्केट के साथ मिल कर पुलिस पब्लिक कोआर्डिनेशन कमेटी बनाये और समय-समय पर पुलिस और दुकानदार के बीच में मीटिंग की जाए ।
इस बैठक में मुख्य रूप से उद्योग व्यापार मंडल के महासचिव वीरेंद्र गुलेरिया, विजय सांगवान, जैन,संजीव वर्मा, अशोक कपिला, प्रदीप बंसल, संदीप चौधरी,नरेश जैन इत्यादि उपस्थित रहे।