स्वच्छता में सुधार व स्वच्छ भारत मिशन के कार्यान्वयन के लिए अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारियां
– नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने जारी किए आदेश
– जोनवाईज नियुक्त अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्धारित सभी मापदंडों का आंकलन, स्वच्छता में सुधार करने के लिए साधनों का सुझाव एवं ठोस कचरा प्रबंधन नियम-2016 के कार्यान्वयन संबंधी मूल्यांकन करके 7 दिन में प्रस्तुत करेंगे रिपोर्ट
गुरूग्राम, 16 सितम्बर। गुरूग्राम में स्वच्छता में सुधार एवं स्वच्छ भारत मिशन के कार्यान्वयन के लिए नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने जोनवाईज अलग-अलग अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
वीरवार को निगमायुक्त द्वारा जारी निर्देशों में जोन-1 क्षेत्र के लिए चीफ टाऊन प्लानर मधुस्मिता मोईत्रा, जोन-2 क्षेत्र के लिए डिप्टी म्यूनिसिपल कमिशनर डा. विजयपाल यादव, जोन-3 क्षेत्र के लिए संयुक्त आयुक्त (मुख्यालय) हरीओम अत्री तथा जोन-4 क्षेत्र के लिए एडीशनल म्यूनिसिपल कमिशनर रोहताश बिश्नोई को जिम्मेदारी सौंपी गई है। ये अधिकारी अपने-अपने जोन में स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्धारित सभी मापदंडों का आंकलन, स्वच्छता में सुधार के लिए साधनों का सुझाव तथा ठोस कचरा प्रबंधन नियम-2016 के कार्यान्वयन संबंधी मूल्यांकन करके 7 दिन में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
निगमायुक्त द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि उक्त अधिकारी अपने-अपने जोन में स्वच्छता के संबंध में जमीनी हकीकत का आंकलन करने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों का दौरा भी करेंगे। इस बारे में अगर किसी भी प्रकार की जानकारी की आवश्यकता होगी, तो संयुक्त आयुक्त (मुख्यालय) द्वारा वह जानकारी इन अधिकारियों को उपलब्ध करवाई जाएगी। सभी संयुक्त आयुक्तों से भी कहा गया है कि वे मूल्यांकन प्रक्रिया के दौरान अपने-अपने जोन में अधिकारियों के साथ शामिल हों।
0 0 0