Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

आज दिनांक 8 सितंबर को भाजपा स्वच्छ भारत विभाग, श्यामा प्रसाद मुखर्जी जिला, मंडल 34,की ओर से सेक्टर 45 में स्वच्छ भारत अभियान चलाया गया

0
445

गंदगी छोड़ो चंडीगड़, संदेश के देकर चलाया सफाई अभियान,चौधरी

आज दिनांक 8 सितंबर को भाजपा स्वच्छ भारत विभाग, श्यामा प्रसाद मुखर्जी जिला, मंडल 34,की ओर से सेक्टर 45 में स्वच्छ भारत अभियान चलाया गया

श्री नरेंद्र चौधरी कन्वीनर भाजपा स्वच्छ भारत विभाग ने स्वच्छ भारत अभियान में शामिल हुए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अपने संदेश में कहा गंदगी चंडीगढ़ छोड़ो*अब इस नए संदेश के साथ स्वच्छ भारत अभियान चलाया जाएगा और गंदगी कचरा मुक्त चंडीगढ़ को स्वच्छ बनाने में कार्यकर्ताओं को जागरूक भी किया।

श्री चौधरी ने कहा कि स्वच्छता एक सफर है जो अब जीवन भर पीढ़ी दर पीढ़ी चलाने और जागरूकता तेज करने की जरूरत है। और सभी कार्यकर्ताओं को स्वच्छ भारत अभियान में ज्यादा में ज्यादा भागीदारी निभाने का आह्वान किया और कहां की स्वच्छता को सुंदरता से जोड़ने का उनका उपक्रम चंडीगढ़ में अगला पड़ाव है और सभी चंडीगढ़ के सभी नागरिकों के साथ मिलकर सहर को स्वच्छ बनाने के लिये देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में शहर को कचरा मुक्त करने के लिए आगे आकर बढ़कर सहयोग करने की अपील की और कहा कि इस अभियान का उद्देश्य आने वाले समय में चंडीगढ़ को स्वच्छ भारत में पहले स्थान पर लाने का लक्ष्य प्राप्त करना है।

श्री चौधरी ने कहा कि इस अभियान में शामिल सभी कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया पर हेश टैग माइ क्लीन चंडीगढ़,विशेष स्थान को साफ करने के बाद व उनकी पहले और बाद की तस्वीर साझा करने के लिए प्रेरित भी किया गया और कहा कि अधिक से अधिक सहर के नागरिकों को इस अभियान से जोड़कर इसे एक जन आंदोलन बनाने का प्रयास किया जाएगा और देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी का स्वच्छ भारत का सपना पूरा करने में सहयोग करने की भी अपील की गई।

श्री मीना चड्ढा मंडल अध्यक्ष व एलडी शर्मा महासचिव ने बताया कि सेक्टर 45 में कूड़ा करकट व मलबा हटाकर सफाई करवाई गई और 5 ट्रॉलियों में कूड़ा कर्कट भरकर डंपिंग ग्राउंड में भेजा गया और साथ ही बताया कि इस सफाई अभियान के दौरान सेक्टर 45 में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ साथ सैकड़ों सेक्टर निवासियों ने इस अभियान में भाग लिया और इस सफाई अभियान मैं क्षेत्रीय पार्षद कनवर राणा चंडीगढ़ में ना होने के बावजूद भी इस अभियान को सुचारू रूप से चलाए जाने में व्यवस्था में पूरा सहयोग दिया।

इस सफाई अभियान में श्रीमती पूजा बराड़ प्रभारी विभाग,श्री रजनीश भारद्वाज विभाग, श्री अशोक कुमार विभाग, श्री अंकित पठानिया विभाग, श्री धर्मेंद्र सिंह जिला अध्यक्ष विभाग, श्री सौरभ सह जिला अध्यक्ष विभाग, श्रीमती रूबी गुप्ता महिला मोर्चा भाजपा, श्री बीएल खुराना मंडल संयोजक विभाग, श्री पूर्णचंद्र नेगी मॉडल सह संयोजक विभाग, श्री अजय अग्रवाल,श्री बीआर खुराना,श्री योगेश कुमार, श्री अनिल विज, श्री अशोक कपिला, श्रीमती जगजीत कौर, श्रीमती पूजा मौर्य, श्री रवि दत्त शर्मा, श्री मुकेश शास्त्री, श्री सुभाष चंद्र गुप्ता, श्री अजय राणा मंडल महासचिव भाजपा, श्री मति रीमा वर्मा,श्रीमती सोनम वर्मा, श्रीमती रितु आदि शामिल हुए।