Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

सही ढ़ंग से कार्य नहीं करने वालों को दिखाया निगम से बाहर का रास्ता-मेयर मधु आजाद

0
44
सही ढ़ंग से कार्य नहीं करने वालों को दिखाया निगम से बाहर का रास्ता-मेयर मधु आजाद
– मेयर की अध्यक्षता में नगर निगम गुरूग्राम में कार्यरत सलाहकारों द्वारा किए जा रहे कार्यों की हुई समीक्षा
– विजिलैंस शाखा, स्वच्छ भारत मिशन शाखा, सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज शाखा, शिकायत प्रबंधन, लीगल, राजस्व, आईटी, पर्यावरण आदि शाखाओं में लगे सलाहकारों द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान मेयर ने सभी सलाहकारों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
– सलाहकारों द्वारा उनके अब तक के कार्यकाल में किए गए कार्यों की मेयर मधु आजाद ने मांगी सीधे रिपोर्ट

– आदेशों की अवहेलना करने तथा बैठक में दुव्र्यवहार करने के चलते अधीक्षक अभियंता रमेश शर्मा के खिलाफ कार्रवाई करने की मेयर ने की अनुशंसा

गुरूग्राम, 6 सितम्बर। गुरूग्राम की मेयर मधु आजाद ने कहा कि सही ढ़ंग से कार्य नहीं करने वालों की नगर निगम गुरूग्राम में कोई जगह नहीं है तथा उन्हें तुरंत प्रभाव से निगम से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। उक्त बात मेयर ने नगर निगम गुरूग्राम में कार्यरत सलाहकारों द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान कही। उन्होंने सभी सलाहकारों को निर्देश दिए कि वे जनहित तथा निगम हित को ध्यान में रखते हुए अपने कत्र्तव्यों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि हर तीन माह में उनके द्वारा सलाहकारों के कार्यों की समीक्षा की जाएगी।

समीक्षा के दौरान मेयर ने कहा कि सभी सलाहकार अपने-अपने कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों की रिपोर्ट सीधे मेयर कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करेंगे तथा भविष्य में भी किए जाने वाले कार्यों की जानकारी मेयर कार्यालय को समय-समय पर देंगे। मेयर ने नगर निगम गुरूग्राम की कानूनी शाखा, विजिलैंस शाखा, स्वच्छ भारत मिशन, सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज, शिकायत प्रबंधन, आईटी व पर्यावरण आदि शाखाओं में लगे सलाहकारों द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की तथा उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। स्वच्छ भारत मिशन शाखा में कार्यरत आईईसी एक्सपर्ट डा. हरभजन सिंह द्वारा दिए गए त्यागपत्र को स्वीकृत करने तथा इसी शाखा में कार्यरत सलाहकार अनिल मेहता की सेवाएं समाप्त करने का निर्णय बैठक में लिया गया।

विजिलैंस विंग की समीक्षा के दौरान मेयर मधु आजाद विंग की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट नजर आई तथा उन्हें अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि गांव डूंडाहेड़ा में चौपाल की दीवार गिरने का मामले में विजिलैंस विंग द्वारा पिछले 3 माह में कोई कार्रवाई नहीं की गई, जो कि चिन्ता का विषय है। इसके साथ ही विजिलैंस विंग द्वारा किसी भी प्रकार की रिपोर्ट मेयर कार्यालय को ना देना हरियाणा नगर निगम अधिनियम-1994 की अवहेलना है। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि हर प्रकार की रिपोर्ट मेयर कार्यालय को उपलब्ध करवाई जाए, ताकि मेयर द्वारा उस पर नियमानुसार कार्रवाई की जा सके।

स्वच्छ भारत मिशन शाखा की समीक्षा के दौरान मेयर ने कहा कि शाखा की तरफ से डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, कचरा अलगाव, बल्क वेस्ट जनरेटरों सहित बंधवाड़ी लैंडफिल साईट पर प्रभावी रूप से कार्य किया जाना चाहिए। शहर में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करना भी इसी शाखा की जिम्मेदारी है। उन्होंने इस शाखा में लगे सलाहकार अनिल मेहता की सेवाओं को समाप्त करने की सिफारिश की। मेयर ने सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज शाखा से जुड़ी सलाहकार अनिता फलसवाल को निर्देश दिए कि वे सभी सीवरमैनों का प्रशिक्षण करवाएं, ताकि शहर के सीवरों की बेहतर सफाई सुनिश्चित की जा सके। इसके साथ ही जन सामान्य एवं निगम पार्षदों के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों का समाधान भी तत्परता से किया जाना चाहिए। उन्होंने विशेष रूप से वार्ड-22 में सीवर सफाई दुरूस्त करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

एसई रमेश शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा : मेयर मधु आजाद द्वारा जारी आदेशों की पालना नहीं करने तथा बैठक में दुव्र्यवहार के कारण अधीक्षक अभियंता रमेश शर्मा के खिलाफ कार्रवाई करने की सिफारिश मेयर मधु आजाद द्वारा की गई। मेयर ने कहा कि उनके द्वारा एसई को वार्ड-22 में विजिट करने के निर्देश गत सप्ताह दिए गए थे, जिनकी पालना उनके द्वारा नहीं की गई। जब इस बारे में मेयर ने एसई से जवाब तलब किया तो वे बैठक को छोडक़र चले गए। इसके चलते एसई को चार्ज मुक्त करने तथा उनका यहां से दूसरी जगह तबादला करने की अनुशंसा मेयर द्वारा निगमायुक्त से की कि इस बारे में सरकार को रिपोर्ट भेजी जाए।

बैठक में एडीशनल म्यनिसिपल कमिशनर रोहताश बिश्नोई, चीफ इंजीनियर ठाकूरलाल शर्मा, चीफ अकाऊंट ऑफिसर विजय कुमार सिंगला, डीएफओ सुभाष यादव, अधीक्षक अभियंता राधेश्याम शर्मा एवं रमेश शर्मा सहित विभिन्न शाखाओं में कार्यरत सलाहकार उपस्थित थे।
0 0 0