किसान, मजदूर, खेत बचाओ यात्रा का 7 सितंबर को पंचकूला आगमन पर होगा भव्य स्वागत: योगेश्वर शर्मा
बताया: आठ दिनों तक चलने वाली यह यात्रा हरियाणा के सभी विधानसभाओं व जिलों के करीबन 4000 हजार किलोमीटर के रास्ते से गुजरेगी, यात्रा के दौरान विभिन्न किसानों के पक्ष में कई सांसद, विधायक एवं जिला पंचायतों के प्रतिनिधि भी समय समय पर शामिल होगें
पंचकूला, 5 सितंबर। आम आदमी पार्टी के हरियाणा सहप्रभारी डा. सुशील गुप्ता के नेतृत्व में रोहतक से चली किसान, मजदूर, खेत बचाओ यात्रा सात सितंबर को जिला पंचकूला में प्रवेश करेगी। रायपुररानी में जिला पंचकूला इकाई की ओर से इस यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा। वहां से इस यात्रा को पार्टी के उत्तरी हरियाणा जोन के सचिव योगेश्वर शर्मा और जिला इकाई के चेयरमैन राहुल भारतीय, अध्यक्ष सुरेंद्र राठी स्वागत करते हुए पंचकूला तक लेकर आऐंगे। पंचकूला में प्रवेश करने पर इसका शालीमार चौंक पर एक बार फिर से भव्य स्वागत किया जाएगा। तत्पश्चात यह यात्रा पिंजौर एवं कालका की ओर रवाना हो जाएगी।
यह जानकारी आज यहां पार्टी कार्याकर्ताओं की हुई एक बैठक में यात्रा का स्वागत करने संबंधी लिए गये फैसले की जानकारी देतेे हुए पार्टी के उत्तरी हरियाणा जोन के सचिव योगेश्वर शर्मा दी। उन्होंने बताया कि बैठक में विभिन्न कार्यकर्ताओं एवं नेताओं की स्वागत करने संबंधी तैयारियों की डयूटियां लगाई गई हैं। सात सितंबर को पंचकूला के रायपुररानी में शाम चार बजे प्रवेश करने पर इस किसान, मजदूर, खेत बचाओ यात्रा का स्वागत होगा। वहां से बरवाला, सेक्टर 25, 21,20,12ए,11,सेक्टर 5 से होते हुए यह शालीमार चौंक पर पहुंचेगी। जहां एक बार फिर से पार्टी कार्याकर्ता इस यात्रा का दोबारा से भव्य स्वागत करेंगे। उसके बाद यह यात्रा बेलाविस्टा चौंक से होते हुए पश्चिमी कमान वाली मुख्य सडक़ से होते हुए पिंजौर बाग मार्ग से कालका पहुंचेगी। वहां काली माता मंदिर में शीश नवाने के बाद यात्रा दोबारा से राष्ट्रीय मार्ग पर चलकर पंचकूला पहुंचेगी और अपने आगे के रास्ते के लिए रवाना हो जाएगी। शर्मा ने बताया कि यात्रा रविवार 5 सितंबर को जाट शिक्षण संस्थान में स्थित चैधरी छोटू राम जी के स्मारक रोहतक पर श्रद्वाजंलि अर्पित करने के उपरांत से सुबह 9 बजे से चल पड़ी है और इसका पहले दिन का करीबन 300 किलोमीटर से अधिक का रास्ता तय होगा। इस दौरान यह विभिन्न विधानसभा, जिलों शहरों जिसमें रोहतक, महम, कलानौर, भिवानी, बवानीखेडा, तोशान, लोहारू, बाढडा, चरखी दादरी पहुंचेगी। जहां रात्री विश्राम रखा गया है। वहां से दूसरे दिन यह यात्रा झज्जर के लिए निकलेगी। उन्होंने बताया कि आठ दिनों तक चलने वाली यह यात्रा हरियाणा के सभी विधानसभाओं व जिलों के करीबन 4000 हजार किलोमीटर के रास्ते से गुजरेगी। जोकि 13 सितंबर को गांधी आश्रम पलवल पर समाप्त होगी। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान विभिन्न किसानों के पक्ष में कई सांसद, विधायक एवं जिला पंचायतों के प्रतिनिधि भी समय समय पर शामिल होगें। इसके अलावा अनेक सामाजिक संगठन जैसे की छोटू राम विचार मंच, किसान चैंबर आफ कामर्स, मध्य उत्तरी हरियाणा विकास संगठन, युवा शक्ति बदलाव की ओर संगठन, दीनबंधू चैाधरी छोटूराम विचार समिति, एसवाइएल हिमाचल मार्ग समिति ने पहले से ही यात्रा में चलने का मन बना रखा है। उन्होंने कहा कि किसान पिछले 9 महीनें से अपना घर-बार छोडकर दिल्ली के चारों तरफ केन्द्र के तीनों काले कृषि कानूनों को रदद करने की मांग को लेकर आंदोलन पर बैठे है। इस दौरान 600 से अधिक किसानों की शहादत भी हो चुकी है। लेकिन सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंगीं। मगर अब इस यात्रा के माध्यम से हम इस गूंगी बहरी सरकार को जगाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा इस यात्रा से हरियाणा की खटटर सरकार को अपनी जमींन खिसकने का डर सताने लगा है। क्योंकि आज छोटे से बडा किसान और हर तबके का मजदूर परेशान हो चुका है। किसान को अपने खेत की तो मजदूर को अपने पेट की चिंता सता रही है। यात्रा को हर तबके का व्यक्ति अपने-अपने स्तर पर सहयोग दे रहा है। यहीं नहीं किसान का खेत बचेगा तो मजदूर का पेट भरेगा। आज की इस बैठक में जिला प्रधान सुरेंद्र राठी के अलावा, चेयरमैन राहुल भारतीय, राजबीर दलाल, बब्बलप्रीत, नसीब सिंह, योगी मथूरिया, कपिल योगी,वीनस ढाका,,आर्य सिंह, सन्नी शर्मा, अजय गुप्ता, जतिंद्र कुमार आदि भी उपस्थित थे।
Chandigarh TodayDear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org
Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020