Chandigarh 5 Sep
लंगर सेवा का भारतीय संस्कृति में कोई समय निश्चित नहीं होता है बल्कि भारतवर्ष में हम लोग एक दूसरे से इतना प्यार करते हैं कि बिना किसी त्योहार के व बिना किसी बड़े दिन के भी आम दिनों में भी सोशल एक्टिविस्ट लंगर लगाते रहते हैं , इसी कड़ी में एन. ए. कल्चरल सोसायटी और दीप डैंटल ने मदनपुरा चौक मोहाली में लंगर चलाया। पांच सौ के लगभग बच्चों और बुजुर्गों को खाना परोसा गया। संस्था की फाऊंडर और प्रैसीडैंट निखार ने इस नेक कार्य को सफल बनाने के लिए डा. गुऱशरन जी का धन्यवाद किया और कहा कि उनकी सारी टीम के सहयोग और समर्पण की भावना से वह बहुत ही प्रभावित है, किसी भूखे पेट को खाना देने से बड़ा कोई परोपकार नहीं है ।