*एसपी कमांडेंट के इशारे पर पुलिस ने पति पत्नी पर उनके प्लॉट में ट्रेसपास का केस दर्ज किया*
– फिरोज और उसकी पत्नी प्रियंका ने की एसपी कमांडेंट बलविंदर सिंह, नयागांव थाने के एसएचओ और आईओ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग
– फिरोज ने कहा- एसपी बलविंदर ने उनके प्लॉट पर कब्जा किया लेकिन पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई, अब उन्हें झूठे केस में ही फंसा दिया
– फिरोज ने एसपी कमांडेंट के खिलाफ डीजीपी पंजाब, एसएसपी और प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजी शिकायत दी
चंडीगढ़। जीरकपुर के रहने वाले फिरोज खान और उनकी पत्नी प्रियंका एक ऐसे केस में फंसा दिए गए हैं जो किसी को सुनने में भी बड़ा ही हैरानीजनक लगेगा। फिरोज और प्रियंका पर पुलिस ने उस प्लॉट में ट्रेसपास का केस दर्ज कर लिया जोकि उनका अपना ही है। फिरोज खान की मां संजीदा के नाम पर नयागांव में 10 मरले का प्लॉट है जिसमें ट्रेसपास करने पर फिरोज, उनकी पत्नी प्रियंका और भाई आमिर खान पर 11 अगस्त को पुलिस ने आईपीसी 447, 511, 34 के तहत केस दर्ज किया। फिरोज ने आरोप लगाया कि नयागांव पुलिस ने मोहाली आईआरबी बटालियन के एसपी कमांडेंट बलविंदर सिंह के इशारे पर ऐसा किया है।
दरअसल, एसपी बलविंदर ने खुद उनके प्लॉट पर कब्जा किया हुआ है। फिरोज की पत्नी प्रियंका ने बलविंदर के खिलाफ मई 2021 को नयागांव पुलिस को शिकायत भी दी थी। प्रियंका ने शिकायत में कहा था कि बलविंदर सिंह के कुछ गुंडों ने उनके प्लॉट के गेट पर लगे ताले को तोड़ा और वहां अपना ताला लगा दिया। इतना ही नहीं उन्होंने प्लॉट की दीवार पर फिरोज का मोबाइल नंबर मिटाकर बलविंदर का नंबर लिख दिया। अब तीन महीने से ज्यादा का समय बीत गया लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। पुलिस ने न ही एसपी बलविंदर से पूछा कि उसके पास इस प्रॉपर्टी के कौन से डॉक्यूमेंट्स है जो वह इस पर अपना हक जमा रहा है।
इतने में 11 अगस्त जब हमने डी एस पी गुरशेर सिंह को शिकायत दी तो एसपी बलविंदर ने हमारे खिलाफ प्लॉट में जबरदस्ती घुसने की एफआईआर करवा दी। ये शिकायत बलविंदर ने 11 अगस्त को और एक ही दिन में पुलिस ने बिना जांच किए फिरोज, प्रियंका और आमिर पर ट्रेसपास का केस दर्ज कर लिया। प्रियंका ने कहा कि जब यह प्लॉट ही हमारा है तो हमें यहां जाने से क्यों रोका जा रहा है और क्यों उन पर झूठे केस दर्ज किए जा रहे हैं।
फिरोज ने बताया कि ये प्लॉट उन्होंने 5 साल पहले अनीता छाबड़ा नाम की महिला से खरीदा था। ये प्लॉट फिरोज की मां के नाम पर रजिस्टर्ड है। वहीं, अनीता छाबड़ा ने ये प्लॉट सरूप सिंह से खरीदा था, फिर उसने ये प्लॉट हमें बेच दिया। यानी बलविंदर का इस प्लॉट में कोई दखल नहीं है। फिर भी उसने जबरदस्ती अपनी वर्दी का रसूख दिखाकर प्लॉट पर कब्जा कर लिया। फिरोज ने कहा कि पुलिस ने हमारी मदद करने की बजाय उल्टा उसी के इशारे पर हम पर झूठा केस दर्ज कर लिया।
एसपी, एसएचओ और आईओ के खिलाफ दी शिकायत
फिरोज के वकील एडवोकेट मनदीप कुमार ने बताया कि उन्होंने एसपी बलविंदर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। इसके अलावा झूठा केस दर्ज करने वाले एसएचओ और आईओ को भी फौरन सस्पेंड कर इनके खिलाफ केस दर्ज किए जाने की मांग की है। ये शिकायत उन्होंने डीजीपी पंजाब, एसएसपी और प्रधानमंत्री कार्यालय को भेज दी है।