सफाई सुपरवाईजरों की क्षमता निर्माण के लिए किया जा रहा है कार्य
– नगर निगम गुरूग्राम की स्वच्छ भारत मिशन शाखा द्वारा सफाई कार्य से जुड़े सुपरवाईजरों को दिया जा रहा है प्रशिक्षण
गुरूग्राम, 20 अगस्त। नगर निगम गुरूग्राम क्षेत्र में सफाई कार्य से जुड़े सुपरवाईजरों की क्षमता निर्माण के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके तहत नगर निगम गुरूग्राम की स्वच्छ भारत मिशन शाखा द्वारा बादशाहपुर स्थित सामुदायिक केन्द्र में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में वार्ड मैनेजरों व सफाई सुपरवाईजरों को उनकी भूमिकाओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इसमें डोर-टू-डोर कचरा कलैक्शन गाडिय़ों की निगरानी, शत-प्रतिशत घरों से कचरा उठान, गीला-सूखा कचरा अलग करने के लिए नागरिकों को जागरूक करने, पॉलीथीन की बजाए कपड़े के थैले के इस्तेमाल पर बल देने, सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालयों की चैकिंग एवं सफाई सुनिश्चित करवाने तथा स्वच्छ हरियाणा एप की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गई।
इस मौके पर जोन-4 क्षेत्र के सफाई निरीक्षक भूपेन्द्र, सहायक सफाई निरीक्षक गौरव, स्वच्छ भारत मिशन शाखा से रवि मीणा, राजीव रंजन, वरूण एवं मनीष उपस्थित थे।
0 0 0