कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का हुआ शुभारंभ
गुरुग्राम,14 अगस्त 2021,लक्ष्मण विहार में श्री राधा कृष्णा मंदिर के पास कथावाचक पंडित देवेश कृष्णसचिदानंद शास्त्री वृंदावन धाम वाले की अगुवाई में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का आयोजन शुक्रवार से शुरू हो गया। विद्वान पंडितों के मंत्रोच्चारण के साथ शुरू हुई कलश यात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर विभिन्न गलियों में गई। श्री राधा कृष्णा मंदिर में दर्शन करके परिक्रमा प्रारम्भ की । इसके बाद श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह शुरू हुआ। वृंदावन से विशेष तौर पर पधारे कथावाचक पंडित देवेश कृष्णसचिदानंद शास्त्री ने भक्तों को श्रीमद् भागवत कथा सुनाई। इस मौके पर मुख्य यजमान श्रीमति उर्मिला बंसल धर्मपत्नी सुभाष बंसल सहित कई लोग मौजूद रहे। स्वामी सुशिल गिरी जी के अनुसार श्रीमद् भागवत कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक कथावाचक प्रवचन देंगे ।
श्रीमद् भागवत कथा के प्रवचन की बौछार करते हुए स्वामी जी ने कहा कि सभी भक्तजनों से अपील है कि वह सपरिवार कथा श्रवण करें, क्योंकि आज की पीढ़ी को कथा सुनना बहुत ही जरूरी है। हम बच्चों में धार्मिक संस्कार देना चाहते हैं। उसी उद्देश्य से इसका आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी जैसी बीमारियों से समाज को भगवान मुक्ति दें, उसी उद्देश्य से भागवत सप्ताह कथा शुरू की है, जो 21 अगस्त के दिन समाप्त होगी। उन्होंने कहा कि आज की भागमभाग भरी जिंदगी में धार्मिक और नैतिक मूल्य कहीं गुम से हो गए हैं। ऐसे में लोगों को अपनी जड़ों की ओर वापस लौटना होगा। इसके लिए समाज में जागरूकता लाने की जरूरत है। समाज के हर व्यक्ति को अपनी संस्कृति और धार्मिक मूल्यों को सहेजने और उसे लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रयास करना होगा।