कोरोना के बाद आया सीजन फिर से शादी मुबारक का
*कोरोना ने बदल डाले शादी-ब्याह के नियम-कायदे*
*खरीददारी से लेकर दावतों तक के लिए तय किए नियम, मेहमानों से भी सुरक्षा में रहने का आग्रह*
*चार डिजिट से दो डिजिट की एडवांस गेस्ट लिस्ट होगी शादियों का न्यू नार्मल**
Chandigarh 7 Aug
कोरोना के दौर में शादी-ब्याह जैसे आयोजन भी बदले नजर आएंगे। सरकार की ओर से तो इन आयोजनों पर सिर्फ संख्या का ही प्रतिबंध लागू होगा लेकिन हालात बता रहे हैं कि तैयारियों और दावतों से लेकर शादी-ब्याह की हर रस्म कोरोना के साये में कुछ अलग ही अंदाज में होंगी।
कोविड के बाद शादियों की मैनेजमेंट बिल्कुल बदल जाएगी , हजारों की पार्टियां दो डिजिट में ही सिमट जाएंगी , सेफ्टी प्रोटोकॉल अहम होंगे न कि सजावट , क्या होंगे नए ट्रेंड , कैसे होंगी आने वाले सीजन ने शादियां ,अवार्ड विनर वेडिंग प्लानिंग एक्सपर्ट गगन शर्मा ने बताया कि
**एडवांस में ही गेस्ट लिस्ट बन कर तैयार हो जाएगी व एंट्रेंस स्टाफ वेरीफाई कर के ही एंट्री होगी*
*
*बंद होटल के हाल के बजाय ओपन व बड़े बैंकेट हाल ज्यादा सेफ रहेंगे , ताकि क्रॉस वेंटिलेशन बना रहे व दूरी बनी रहे ।*
*हर फैमिली को एक राउंड टेबल बुक रहेगा , ताकि सेफ डिस्टेंस बना रहे*
*डाइनिंग भी बुफे की बजाय टेबल पर ज्यादा सेफ रहेगी*
*सारी क्रॉकरी हाई क्लास डिस्पोजेबल रहेगी ताकि हाइजीन बनी रहे*
**शादी के फंक्शन का कुल समय भी कम किया जाएगा ताकि वायरस स्प्रेड के चांस कम से कम हों*
*
*सजावट के लिए ताजे फूलों की बजाय ,आर्टिफिशियल फ्लावर अरेंजमेंट सेफ रहेंगे*
गगन शर्मा ने बताया हमारे समाज में यह एक नियम की तरह है कि कोई अगर आपके यहां शादी में आता है तो आप भी उसके यहां शादी में ज़रूर जाते हैं. लेकिन कोरोना काल के बाद मौजूदा हालात को देखते हुए हर किसी को यात्रा एहतियात बरतना चाहिए. भीड़ में जाना जोखिम भरा हो सकता है.”
“शादी समारोह में हॉल लोगों से भरा होता है. हमें नहीं पता होता कि कौन कहां से आया है. कौन-कौन हमारे संपर्क में आ रहा है, इसका भी ख्याल नहीं रहता. किसी शादी के कार्यक्रम का यह पता लगाना संभव नहीं है कि कौन विदेश से आया है और कौन नहीं या फिर किस में कोरोना के लक्षण हैं. ऐसी परिस्थितियों में हम कुछ मेहमानों को वीडियो बनाकर नवविवाहित जोड़े को शादी का संदेश भेज सकते हैं.”