पंचकूला 29 जुलाई- हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री चंद्रमोहन ने कहा कि पंचकूला नगर निगम ने सोलिंड वेस्ट चार्जिज के नाम पर पंचकूला के लोगों पर मनमाना टैक्स थोप कर , जो जजिया कर लगाया गया है, उसके प्रति पंचकूला के लोगों में जो गुस्सा और आक्रोश है उसका सहज ही अन्दाजा नहीं लगाया जा सकता है और इसे शब्दों में ब्यान नहीं किया जा सकता है। श्री चन्द्र मोहन ने कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ आज नगर निगम पंचकूला के आयुक्त से मुलाकात करके इस सालिड वेस्ट चार्जिज को तुरंत प्रभाव से वापिस लेने की मांग की है ताकि लोग राहत की सांस ले सकें। इसके साथ ही उन्होंने आयुक्त यह मांग भी की है कि जिन गांवों को नगर निगम पंचकूला में शामिल किया गया है, जब तक इन गांवों में शहर के समान मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नही कराई जाती है तब तक हाऊस टैक्स लगाने का क्या औचित्य है। इस लिए इसे भी वापिस लिया जाए। सोलिड वेस्ट चार्जिज के नाम पर पंचकूला के लोगों पर जो जजिया कर लगाया गया है, उसका उल्लेख करते हुए श्री चन्द्र मोहन ने कहा कि यह चार्जिज 6000 रुपए से लेकर 18000 रुपए तक लगाया गया है। उन्होंने आशंका व्यक्त की है कि पंचकूला में इस वर्ष हाऊस टैक्स के साथ साथ सालिड वेस्ट चार्जिज भी साथ जोड़ कर भेजा जाएगा। इस लिए इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए इसे यथाशीघ्र वापिस लेने के आदेश पारित किए जाएं। उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा कि 133 वर्ग फीट के मकान पर हाऊस टैक्स 2028 रुपए लगाया गया है जबकि इस पर 18000 रुपए सालिड वेस्ट चार्जिज लगाया गया है। इसी प्रकार कुल देय राशि 20028 होगी। इसी प्रकार 220 वर्ग गज के मकान पर हाऊस टैक्स 1061 रुपए 67 पैसे , जबकि इस पर 18000 रुपए सालिड वेस्ट चार्जिज लगाया गया है । उन्होंने कहा कि सबको बड़ी विडम्बना यह है कि पंचकूला के लोगों को विकास के नाम पर आज तक केवल मात्र आश्वासन ही मिला है। पंचकूला के लोगों पर यह सालिड वेस्ट चार्जिज ऐसे समय में लगाया गया है,जब गरीब लोग जीवन और मरण के बीच झूल रहे हैं । उन्होंने कहा कि कोविड के प्रकोप और पट्रोल और डीजल तथा खाद्य पदार्थों के मूल्यों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी और सरकार की असंवेदनशीलता ने लोगों का जीवन और भी दुभर बना दिया है। श्री चन्द्र मोहन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी झूमलों की पार्टी है। लोगों के हितों से भारतीय जनता पार्टी को कोई सरोकार नहीं है। बेरोजगारी का आलम यह है कि आज हरियाणा प्रदेश, बेरोजगारी के मामले में देश में पहले स्थान पर है। यह सब मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर सरकार की गलत नीतियों अकर्मण्यता और दूरदर्शिता का ही परिणाम है कि प्रदेश प्रत्येक क्षेत्र में पिछड़ता जा रहा है। कोविड रोधी टीकाकरण के नाम पर भी युवाओं को बरगलाया जा रहा है और 6 महीने के बाद प्रदेश में अब तक 18-45 वर्ष के बीच आयु वर्ग के केवल मात्र 12 प्रतिशत लोगों को ही दोनों डोज टीके की लग पाई है। उन्होंने हरियाणा सरकार और नगर निगम आयुक्त से मांग कि है कि इस जल्द बाज़ी में मनमर्जी से थोपे गए इस सालिड वेस्ट चार्जिज को तुरंत ही वापस लिया जाए अन्यथा लोग सड़कों पर उतरने के लिए विवश होंगे। इसके लिए हरियाणा सरकार और नगर निगम सीधे तौर पर जिम्मेदार जिम्मेदार होंगा इस मौक़े पर
वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशी शर्मा,पूर्व नगर परिषद प्रधान रवीन्द्र रावल, हेमन्त किगंर, राजनीतिक सचिव,पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन) , पार्षद सलीम खान,पार्षद संदीप सोही, पार्षद पंकज, पार्षद अकक्षदीप चौधरी, पार्षद दयाल सिंह, पार्षद गुरमेल पार्षद उषा रानी ,
कांग्रेस पार्षद पद की उमीदवार रहीं प्रियंका हुड्डा, कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार रहै योगिंदर क्वात्रा, कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार रहे नवीन बंसल,पूर्व सरपंच हरिपुर अमरजीत सिंह, कांग्रेस नेता कुलदीप गर्ग व दलीप बिशनोई व अचरू राम, देविंदर शर्मा (काला ) सदस्य बि डी ऐस),संदीप जलोली,सुरेंद्र पाल,अनवर हुसैन,डाक्टर हाकिम सिंह, केहर सिंह बरेली ,सुरेश कुमार, ईश्वर चन्द्र अत्री गाँव हरिपुर,
*********************************
Chandigarh TodayDear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org
Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020