पंचकूला 15 जुलाई- हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री चंद्रमोहन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ,भारतीय जनता पार्टी की सरकार के विरुद्ध पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्यों में हो रही अप्रत्याशित अभिवृद्धि के विरोध में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अहिंसा के मार्ग को आत्मसात करते हुए एक जनजागरण अभियान चला रही है और इस अभियान में लोगों का असीम प्यार और भरपूर सहयोग मिल रहा है। आज यहां उपभोक्ताओं को जागरूक करने के साथ-साथ उनके हस्ताक्षर भी करवाए जा रहे हैं । इस जनजागरण अभियान के अंतर्गत आज प्रातः वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ श्री चंद्रमोहन ,बरवाला के पट्रोल पंम्प पर पहुंचें जहां पर पेट्रोलियम पदार्थों में हो रही अप्रत्याशित अभिवृद्धि के विरोध में एक हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया है । इन हस्ताक्षरों के माध्यम से जन साधारण का सहयोग और समर्थन हासिल करने का स्तुत्य प्रयास किया जा रहा है। भाजपा को जनता की भावनाओं से खिलवाड़ करने की अनुमति कभी भी नहीं दी जा सकती है। इसके पश्चात, चंद्रमोहन वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ सैक्टर 16 के पट्रोल पंम्प पर शाम को पहुँचेंगे और इसी प्रक्रिया को दोहराया जाएगा । श्री चन्द्र मोहन ने कहा कि जनता में भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र सरकार के प्रति फैल रहा आक्रोश भाजपा की जनविरोधी नीतियों का ही परिणाम है, जिसने आम आदमी को भी अपनी चपेट में ले लिया है। पहले नोटबंदी के नाम पर देश के भोले-भाले लोगों को बरगलाने का काम किया गया,उसका परिणाम देश के सामने है। उसके पश्चात देश में जी एस टी के नाम पर देश के लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया गया कि इसके लागू होने से महंगाई रुपी राक्षस पर अंकुश लगाने में सहयता मिलेगी, जबकि आज देश में महंगाई से चारों ओर त्रिमाम मचा हुआ है।
उन्होंने याद दिलाया कि पट्रोल – डीजल और रसोई गैस सिलेंडर तथा सी एन जी और पी एन जी के दामों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हो रही जिससे आम आदमी के जीवन में चिंता की लकीरें और लम्बी होती जा रही है। महान् अर्थशास्त्री डॉ मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री रहते हुए जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए ही कार्य किया। इसी लिए अन्तर्राष्टीय बाजार में कच्चे तेल का मूल्य आसमान छू रहे थे तब भी उसे गरीबों की चिंता सता रही थी , इस लिए जनता पर बोझ डालने की बजाय सरकारी खजाने पर बोझ डालना उचित समझा। वर्ष 2013 में अन्तर्राष्टीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 113 रुपए प्रति बैरल प्रति डॉलर थी, लेकिन दिल्ली में पेट्रोल आम आदमी को 63 रुपए प्रति लीटर की दर से उपलब्ध करवाया जा रहा था। अब पहली जुलाई 2021 को अन्तर्राष्टीय बाजार में कच्चे तेल के दाम 74 डालर प्रति बैरल तक नीचे आ गए हैं, लेकिन दिल्ली में पेट्रोल के मूल्य 101 रुपए प्रति लीटर के पार चले गए हैं ,जो गरीब की जेब पर सीधा- सीधा डाका है और जनता के साथ एक क्रूर मजाक है। इन मूल्यों से सरकार की निरंकुश्ता स्पष्ट रुप से दृष्टिगोचर होती है। श्री चन्द्र मोहन ने कहा कि सरकार ने अपना खजाना भरने के लिए गरीब आदमी का गला घोंटने का काम किया है। केन्द्र सरकार ने पेट्रोल पर 230 प्रतिशत तक आबकारी डियूटी में बढ़ोतरी करके एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। सन् 2014 पट्रोल पर आबकारी डियूटी 9 रुपए 20 पैसे प्रति लीटर थी । वह आज बढ़कर 32 रुपए 90 पैसे प्रति लीटर तक पहुंच गयी है। इसी प्रकार से डीजल पर सन् 2014 में आबकारी डियूटी केवल मात्र 3 रुपए 44 पैसे प्रति लीटर थी, वह आज बढ़कर 31 रुपए 80 पैसे प्रति लीटर तक पहुंच गयी है। केन्द्र सरकार ने वर्ष 20-21 में आबकारी डियूटी से 3 करोड़ 90 लाख करोड़ रुपए की कमाई की है और पिछले 7 वर्षों में केन्द्र सरकार ने आबकारी डियूटी से लगभग 24 लाख करोड़ रुपए कमाए हैं।
उन्होंने याद दिलाया कि इसी प्रकार से हरियाणा में भी पट्रोल और डीजल पर वैट की दरों में काफी बढ़ोतरी हुई है । कांग्रेस के शासनकाल में पट्रोल डीजल पर वैट बहुत ही कम था जो आज बढ़कर क्रमश पट्रोल पर 24 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 17 रुपए 22 पैसे प्रति लीटर तक पहुंच गया है। देश में पिछले जनवरी 2020 से लेकर जून 2021 तक पट्रोल के मूल्य में 24 रुपए 60 पैसे और डीजल के दामों में 23 रुपए 45 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। इस तरह रसोई गैस सिलेंडर के दामों में भी अप्रत्याशित अभिवृद्धि दर्ज की गई है। सन् 2014 में 412 में मिलने वाला रसोई गैस सिलेंडर आज 845 रुपए का मिल रहा है। पहले जहां एक गैस सिलेंडर पर 250 रुपए सब्सिडी मिलती थी वह घट कर केवल नाम मात्र रह गई है यह केन्द्र सरकार का गृहणियों को विशेष तोहफा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने आबकारी डियूटी के रूप में भी इस वर्ष अब तक 3 लाख 70 हजार करोड़ रुपए कमाए हैं और पिछले 7 वर्षों में लगभग 24 लाख करोड़ रुपए कमाए हैं । इतना ही नहीं इन पट्रोलियम पदार्थों के मूल्यों में पिछले 7 सालों में लगभग 700 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। श्री चन्द्र मोहन ने कहा कि जब तक देश के आम आदमी को पट्रोल और डीजल तथा रसोई गैस सिलेंडर के दामों में राहत नहीं मिल जाती है,तब तक कांग्रेस पार्टी लोकतांत्रिक तरीके से अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा के आदेशानुसार अपना विरोध और प्रदर्शन जारी रखेंगी। अभी 10 जुलाई को भी कांग्रेस पार्टी ने पंचकूला में साईकिल यात्रा निकाल कर सरकार की अकर्मण्यता और असंवेदनहीनता के विरोध में बढ़ते हुए पट्रोलियम पदार्थों के खिलाफ प्रदर्शन किया था। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आधुनिक भारत के विकास की तस्वीर का उल्लेख करते हुए श्री चंद्रमोहन ने कहा कि भूखमरी के इंडैक्स से स्पष्ट है कि भारत कहां पर पहुंच गया है। सन् 2014 में भारत देश विश्व में भूखमरी के इंडैक्स में 97 नम्बर पर था और आज सन् 2021 में इसका नम्बर कम होने की बजाय और बढ़ गया है। अब देश का स्थान भूखमरी के इंडैक्स में विश्व में 97 नम्बर से बढ़कर 104 तक पहुंच गया है। यह देश के विकास की असली तस्वीर है,जिसको आपको कभी भी नहीं बताया जायेगा। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि केन्द्रीय मंत्रिमंडल में हाल ही में हुए मंत्रीमंडल विस्तार से भाजपा सरकार के न्यूनतम प्रशासन और मैक्सिमम गवर्नैन्स के नारे की पूरी तरह से कलई खुल गई है अब केन्द्रीय मंत्री मंडल में मैक्सीमम मन्त्री और मीनीमम एडमिनिस्ट्रेशन रह गया है। केन्द्र सरकार में कुल 81 मंत्री बन सकते हैं और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मंत्री मंडल में आज कुल 78 मंत्री हो गए हैं और देर सबेर 3 खाली पड़े पदों को भी भर दिया जायेगा ।फिर यह भी एक जुमला साबित होगा।
हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुधा भरद्वाज, वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशी शर्मा,हेमन्त किगंर (राजनैतिक सचिव,
भाई चंद्रमोहन जी,(पूर्व उपमुख्यमंत्री हरीयाणा)
पार्षद सलीम खान,ओम प्रकाश बरवाला पूर्व चेयरमैन,रणदीप चेयरमैन, देवीनदरं शर्मा ( काला) बि डी एस मेंबर,रवीन्द्र शर्मा रीहोड,रितु कसाना , ज़िला महिला कांग्रेस अध्यक्ष (ग्रामीण)
अभीषेक सैनी , मैबरं, हरीयाणा प्रदेश कांग्रेस ( मीडिया सेल),अमर सरपचं बरवाला,शिव राज कोशीक, राज कुमार सरपंच,महेंद्र राणा,नरेश मितल,सजें राणा,क्रिशन खतोली,नरेंद्र कामी,ओमवीर राणा बरवाला,सिंह राम भगवान पुरा,दिपक छाबड़ा, उपेश राणा बतोड,चरण दास भगवानपुर,विरेंद्र काला, निछतर रिहोड,गोल्डी,जसी बतोड,टोनी,चरणजीत,गुरजीत पचं बरवाला,सोहन बरवाला,सुखदेव सरपंच,सुरेश,संदीप जलोली,विकास भट्ट,पवन राणा बरवाला,असग़र अली रामगढ़,गिता राणी,इश्तियाक़ अल्ली,सुमन,माया देवी,मनीषा,अमनदीप भरेली,नरेश शर्मा डंडारु,काका सेमपलें,व अन्य कांग्रेस नेता भी मौजूद थे
********************************************