सभी वृद्ध आश्रम एंव चिल्ड्रन होम में फर्स्ट एड का दिया जाएगा ज्ञान – यश गर्ग
15 जुलाई 2021
जिला रैडक्रास सोसायटी द्वारा किसी भी आपदा से बचने के लिए एक द्विवसीय फर्स्ट एड/होम नर्सिंग का प्रशिक्षण अर्थ सेवियर फाउंडेशन गुरुकुल बंधवाडी आश्रम में सभी कर्मचारी एंव स्वयं सेवकों को दिया गया।
फर्स्ट एड लेक्चरर विक्रम भटनागर, रमेश लेक्चरर एंव टीम ने डम्मी के माध्यम से बताया कि यदि अचानक कोई दुर्घटना घट जाती है तो किस प्रकार हम प्राथमिक चिकित्सा के ज्ञान के माध्यम से जीवन को बचा सकते है।
जिला उपायुक्त यश गर्ग ने बताया कि जिला रैडक्रास सोसायटी एंव सैंट जॉन एम्बुलेंस एसोसिएशन के माध्यम से जिले के सभी वृद्ध आश्रम एंव चिल्ड्रन होम में एक द्विवसीय निशुल्क फर्स्ट एड का ज्ञान दिया जाएगा जिससे कि किसी भी आपदा में व्यक्ति अपना एंव दूसरे का जीवन बचा सके।
इस अवसर पर कर्मयोगी एंव कौन बनेगा करोड़पति फेम संस्था के अध्यक्ष रवि कालड़ा ने कहा कि उनकी संस्था अर्थ सेवियर फाउडेन्शन रैडक्रास एंव प्रशासन के साथ मिलकर 2015 से नियमित रूप से काम कर रही है। उन्होने जिला प्रशासन से जिला उपायुक्त यश गर्ग एंव रैडक्रास सचिव श्याम सुन्दर का भी विशेष रूप से आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर टीम में शामिल श्यामा राजपूत, कविता सरकार, रजनी, नेहा सहित रैडक्रास सोसायटी की पूरी टीम मौजूद थी जिन्हे संस्था द्वारा स्मृति चिन्ह एंव प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।