Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. नरेश कुमार ने देश के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर उनको बताया कि मौजूदा केंद्र सरकार देश की जनता को गुमराह कर लूटने का काम कर रही है।

0
72

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. नरेश कुमार ने देश के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर उनको बताया कि मौजूदा केंद्र सरकार देश की जनता को गुमराह कर लूटने का काम कर रही है। एक तरफ़ आपकी सरकार इनकम टेक्स रिटर्न भरने की तारीख़ को बढ़ा रही है वहीं दूसरी तरफ़ मिडिल क्लास और लोवर मिडिल क्लास को लूट रही है। क्योंकि सरकार टेक्स के ऊपर व्याज वसूल करती है जिससे आम आदमी अनभिज्ञ होता है। अगर सरकार आम आदमी के प्रति इतनी ही संवेदनशील है तो इनकम टेक्स रिटर्न भरने की तारीख़ बढ़ाने के साथ साथ सरकार को व्याज में भी छूट देना चाहिए। हालाँकि सरकार कि नियत साफ़ नहीं है इसलिए वह इनकम टेक्स रिटर्न भरने की तारीख़ बढ़ा व्याज के नाम पर लूटने का काम करती रहती है। यह ग़ौरतलब है कि इनकम टेक्स रिटर्न भरने की आख़िरी तारीख़ 31 जुलाई होती है और किसी भी व्यक्ति पर जो टेक्स बनता है वह एक अप्रैल से लागू हो जाता है। और उस टेक्स पर व्याज भी एक अप्रैल से ही शुरू हो जाता है। बड़ी कम्पनियाँ और रईस लोगों को यह जानकारी होती है लेकिन आम जनमानस को यह जानकारी नहीं होती कि एक अप्रैल से जो टेक्स बनता है उसके ऊपर उसे व्याज देना पड़ता है। जनमानस यह सोचता है कि सरकार ने इनकम टेक्स भरने की आख़िरी तारीख़ बढ़ा उसकी मदद की है पर सच ये है कि सरकार राहत के इनकम टेक्स के ऊपर हाजरों करोड़ रुपया व्याज लागा उनको लूट रही है। मैं भारत सरकार के वित्त मंत्री से माँग करता हूँ कि एक अप्रैल 2021 से और जो इनकम टेक्स भरने की आख़िरी तारीख़ 30 सितम्बर है तक का व्याज माँफ किया जाए और जो पिछले साल इसी तरीक़े से सरकार टेक्स पर व्याज वसूला था उसे भी वापस किया जाए। जिससे की इस संकटकाल में लोगों को वास्तव में मदद मिले।