गुरुग्रामः 10 जून
जिला प्रशासन द्वारा रैडक्रास सोसायटी एवं सामाजिक संगठनों के सहयोग से रैडक्रास टीम में शामिल श्यामा राजपूत, कामकाजी महिला आवास से कविता सरकार, टी आई टीम से रजनी कटारिया, सुषमा, वनीता पीटर आदि ने सूर्य की पहली किरण के साथ ही सिविल लाइन स्थित सड़को पर दिव्यांगजन को चिन्हित कर उनकीे सेवा का बीड़ा उठाया और उन्हें आवश्यकता अनुसार सामग्री वितरित की। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त यश गर्ग ने बताया कि लोकडाऊन के दौरान सामाजिक संस्थाओं ने रैडक्रास के बैनर के तले सराहनीय कार्य किया है।
उपायुक्त ने आगे बताया कि सभी सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को दिव्यांगजन, बीमार, बुजुर्ग, बेसहारा, विधवा महिला तथा जरूरतमंदों की सूची बनाने का कार्य दिया गया और उन्हें घर बैठे ही राशन एवं अन्य सामग्री उपलब्ध करवाई गई।
उपायुक्त ने आगे कहा कि जिले में वो व्यक्ति जिसको राशन की आवश्यकता हो रही थी और उनका कोई आय का साधन नहीं था ऐसे लोगों को चिन्हित करके उन्हें मात्र 2 घंटे में ही सहायता पहुंचाने का कार्य किया गया है। उपायुक्त ने बताया कि जिले में 25 से अधिक संस्थाएं 300 से अधिक वालिंटियर्स पूरी सेवा भाव से रैडक्रास के साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं।
उपायुक्त ने आमजन से अनुरोध किया कि यदि उनके आसपास कोई भी दिव्यांगजन, बीमार, बुजुर्ग, बेसहारा, विधवा महिला, बच्चे तथा जरूरतमंद रहते हैं और उन्हें राशन की आवश्यकता है तो वे रैडक्रास सोसायटी सचिव श्याम सुंदर के फोन नम्बर 9416464748 पर सम्पर्क कर सकते हैं।