चंडीगढ़। ट्राईसिटी फोटो आर्ट सोसाइटी (तपस) द्वारा कला फोटोग्राफी पर एक राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसमें कलकत्ता के स्थापित फोटोग्राफर पुष्पेंदु पाल आमन्त्रित थे। वेबिनार का मुख्य बिषय स्ट्रीट, केंन्डिड व ट्रैवल फोटोग्राफी पर फोकस था।
श्री पुष्पेंदु ने अपने 22 वर्षों की फोटोग्राफी यात्रा के अनुभवों को प्रेजेंटेशन के रूप में प्रस्तुति किया। विभिन्न डिसडींक्शनज़ व फैलोशिप के अतिरिक्त फोटोग्राफी के राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के अनेकों पुरस्कार उनके नाम दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि कैसे सधारण बिषय को दिवार पर चिपके पोस्टर व ग्राफ के क्मवीनेश से उत्कृष्ट चित्र बनता है। श्री पुष्पेंदु ने पिछले लाकडान के दौरान बनाए कुछ मास्टर पिस चित्र भी शेयर किये जिन्हें पुरस्कार भी मिल चुके हैं।
इस मौके पर क्षेत्र के वरिष्ठ फोटोग्राफर व संस्था के सलाहकार दीप भाटिया तथा तपस के अध्यक्ष विनोद चौहान ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए तथा जानकारी सांझा करने के लिए श्री पुष्पेन्दु का धन्यवाद किया।
वरणीय है कि इस वेबीनार में तपस के सदस्यों के अलावा राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर के कई फोटो-प्रेमियों ने भी हिस्सा लिया।