पंचकुला में किसानों पर हुए लाठीचार्ज से प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्र मोहन ने गठबन्धन सरकार पर हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने अनुभवहीन होने का एक और उदाहरण कल पंचकुला में पुलिस द्वारा निर्दोष किसानों पर बल प्रयोग कर लाठी चलवा कर दे दिया है उन्होने कहा कि हमारे पंचकुला के किसान पिछले लगभग 190 दिनों से दोनों टोल प्लाजा पर शांतिपूर्ण तरीके से धरने पर दिन रात बैठे हुए हैं जिस दौरान हमारे किसानों ने सरकारके खिलाफ अनेक ऐसे प्रदर्शन किए जिनमें हजारों की संख्या में पंचकुला और कालका के किसान शामिल होते हैं इसका सबसे बड़ा उदाहरण जब जनवरी में हमारे क्षेत्र के किसानों ने हजारों ट्रैक्टरों के साथ पंचकुला में बड़े ही अनुशासन से रोड शो किया था लेकिन किसानों ने हज़ारों की संख्या में होने के बावजूद भी शहर के किसी पेड़ से पत्ता तक नहीं तोड़ा क्योंकि मैं खुद उस ट्रैक्टर मार्च में किसानों के साथ था लेकिन ये घमंड में चूर सरकार चंद पूंजीपतियों की गुलाम बन कर रह गई है चंद्र मोहन ने कहा की कल किसानों ने जब कृषि कानूनों के बने एक साल पूरा होने पर भाजपा विधानसभा अध्यक्ष के और भाजपा कार्यालय के बाहर कानूनों की प्रतियां जलाने को लेकर दोनों हलकों से किसान पंचकुला में आने लगे तो उन्हे बल प्रयोग कर रोका गया जो की सरकार और प्रशासन की अनुभवनहीनता दर्शाता है ये सब सरकार की षड्यंत्रकारी नीति हैं की किसानों के ऊपर बल प्रयोग करें और उन्हे उकसाए ताकि किसानों से कोई बड़ी गलती हो और आंदोलन बदनाम हो जाए इसी कारण पूरे प्रदेश में प्रतिदिन कहीं ना कहीं जवान और किसान को आमने सामने खड़ा करके टकराव की स्थिति पैदा कर देते हैं पंचकुला का किसान समझदार है चंद्रमोहन जी ने कहा की मैं अपने पंचकुला और कालका के किसानों को बहुत महान और सुलझा हुआ मानता हूं क्योंकि जिस प्रकार कल उन्होने बिना किसी बड़े किसान नेता को बुलाए अपने दम पर पंचकुला प्रशासन को माफ़ी मांगने पर मजबूर किया और दोषियों पर कार्यवाही करने का आश्वाशन लिया वो बहुत ही काबिले तारीफ है उन्होने कहा कि पूरे प्रदेश का हमारे जिला के किसानों ने ये भी भ्रम निकाल दिया की अब पंचकुला, कालका का किसान अपने दम पर अपनी लडाई लड़ने में सक्षम हो गया है क्योंकि आन्दोलन किसान का बेटा चला रहा है और किसान का बेटा पढ़ा लिखा है। उन्होने कहा की हरियाणा सरकार किसानों के साथ षड्यंत्रकारी नीति चलाना बंद कर दें और उन्हे जितना हो सहयोग करे क्योंकि आंदोलन करना लोकतन्त्र में सभी का अधिकार है कहीं ऐसा ना हो की आपको आगामी चुनावों में प्रचार करने के लिए कार्यकर्ता भी ना मिले।
Chandigarh TodayDear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org
Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020