— पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने सीएम मनोहर लाल को लिखा पत्र,कहा सीएम कोविड रिलीफ फंड से परिजनों को दे आर्थिक सहयोग
— चंद्रमोहन ने मृतक सुरेंद्र के परिवार से किसी एक को सरकारी नौकरी देने की मांग भी की
— मृतक सुरेंद्र की पत्नी सरोज ने पूर्व डिप्टी सीएम को ज्ञापन देकर लगाई थी गुहार,चन्द्रमोहन ने संज्ञान लेते हुए तुरन्त सीएम मनोहर से की मांग
पंचकूला न्यूज(1 जून 2021)। नागरिक अस्पताल,सेक्टर 6 पंचकूला में अनुबंध आधार पर आईपीएचएस के तहत पिछले लगभग दस वर्षों से कार्यरत स्व0 सुरेन्द्र पाल की 6 मई 2021 को अस्पताल में अपनी सेवाएं देते हुए कोविड-19 से संक्रमित होने के कारण मृत्यु हो गई थी जिससे अब उनका पूरा परिवार आर्थिक तंगी का शिकार है व अपने जीवनयापन को लेकर चिंतित है।इस समस्या के समाधान के लिए सुरेंद्र की पत्नी सरोज व परिजनों ने 29 मई 2021 को हरियाणा सरकार के उपमुख्यमंत्री रह चुके श्री चंद्रमोहन से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और विस्तारपूर्वक आ रही समस्या के बारे बताया।
श्री चंद्रमोहन ने बिना किसी विलम्ब के समस्या के समाधान की सिफारिश करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को ज्ञापन भेजा है।उन्होंने मांग करते हुए कहा कि परिजनों को बिना किसी देरी के सीएम कोविड रिलीफ फंड से आर्थिक सहायता दी जाए व परिवार से किसी एक को प्रदेश सरकार की ओर से रोज़गार देने के लिए कार्यवाही की जाए।चंद्रमोहन ने यह भी बताया कि सुरेंद्र दलित परिवार से है और लोगो को हेल्थ सेवाएं देते हुए वह कोविड 19 से संक्रमित हुए है जिससे उनकी मृत्यु हुई।
चंद्रमोहन ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी भयावह लहर से अनेको आमजन व हेल्थ वर्कर्स की जान गई है।ऐसे में प्रदेश सरकार की यह जुम्मेवारी है कि इस मुश्किल में कोविड से हुई मृतक के जरूरतमंद परिजनों की आर्थिक सहायता कर उन्हें बेहतर जीवनयापन के लिए आश्वस्त करे।
चंद्रमोहन ने सीएम मनोहर लाल से कहा कि अब जहां इस मुश्किल समय में हर कोई इस महामारी से जंग लड़ने का काम कर रहा है तो ऐसे में इस परिवार की आर्थिक मदद करना भी प्रदेश सरकार का दायित्व है।परिजन बड़ी उम्मीद के साथ प्रदेश सरकार से यह मांग कर रहे है और उन्हें उम्मीद है कि बिना किसी विलम्ब के परिजनों की मदद सुनिश्चित की जाएगी।