— चंद्रमोहन ने कहा कोविड से जंग लड़ने के लिए वैक्सीन लगवाना जरूरी
— लोगो से भी की अपील-कहा वैक्सीन बिल्कुल सुरक्षित,ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगवाए लोग
— सेक्टर 21 सामुदायिक केंद्र में लगवाई दूसरी डोज,महामारी पर नियंत्रण पाने के लिए वैक्सीन लगवाना जरूरी
पंचकूला न्यूज(19 मई 2021)। हरियाणा सरकार के उपमुख्यमंत्री रह चुके चौ0 चंद्रमोहन ने कोविड 19 से जंग लड़ने के लिए भारतीय वैज्ञानिकों व डॉक्टरों द्वारा बनाई गई भारत बायोटेक की कोवेक्सिन की दूसरी डोज सेक्टर 21 पंचकूला के सामुदायिक केंद्र में लगवाई है।उन्होंने वैक्सीन की पहली डोज 18 अप्रेल को लगवाई थी।अब पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन पूर्ण रूप से वेक्सीनेटिड हो चुके है।हालांकि एतिहाद के तौर पर सरकारी गाइडलाइंस का पालन करते हुए उन्होंने कहा है कि भले ही वैक्सीन से स्वयं की सुरक्षा है पंरतु सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क पहनने समेत अनावश्यक रूप से बाहर निकलने जैसे मापदंडों को अपनाना जरूरी है।
चंद्रमोहन ने कहा कि इसके साथ ही लोकडाउन को भी सख्त रूप से पालन करना जरूरी है जिससे महामारी पर नियंत्रण पाया जा सके।उन्होंने कहा कि लोगो को बढ़ चढ़ कर कोविड 19 के उपचार के लिए बनी वैक्सीन लगवानी चाहिए।साथ ही बताया कि वैक्सीन बिल्कुल सुरक्षित है।
पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने कहा कि कोविड 19 का सेकेंड स्ट्रेन बहुत भयावह है।रोजाना अनेको मामले सामने आ रहे है ऐसे में वैक्सीन लगवाना जरूरी है जिससे इस महामारी पर नियंत्रण पाया जा सके।चन्द्रमोहन ने अपील करते हुए कहा कि बिना किसी संशय व डर के लोगो को वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आना चाहिए।
पूर्व डिप्टी सीएम चन्द्रमोहन ने प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार से अपील भी की है जल्द से जल्द वैक्सीन की आपूर्ति धरातल पर की जाए।साथ ही वैक्सीन की शॉर्टेज को पूरा किया जाए।साथ ही बिना किसी विलम्ब के आसन प्रक्रिया को लागू करने के लिए कहा है जिससे सभी देश व प्रदेश वासी जल्द से जल्द वेक्सीनेटिड हो सके