पंजाब व् हरियाणा हाई कोर्ट के जस्टिस राजन गुप्ता एग्जीक्यूटिव चेयरमैन हरियाणा स्टेट लीगल सर्विसेज ऑथोरिटी ने झंडी दिखाकर पांचों एम्बुलेंस को अपने गंतव्य स्थान पर रवाना किया
रोटरी चंडीगढ मिडटाउन व बड्डी कैब्स द्वारा हरियाणा लीगल सर्विसेज अथॉरिटी के सौजन्य से संचालित फ्री ऑक्सीजन आन व्हील्स अभियान के तहत ऑक्सिजन युक्त पांच एम्बुलेंस ट्राईसिटी में कोविड 19 के मरीजों के लिए वरदान साबित होंगी । इनमें से एक एम्बुलेंस मेडिकल 32 , 1 सिविल अस्पताल पंचकूला,1 लैंडमार्क अस्पताल सेक्टर 33, 1 आर्मी अस्पताल व एक रिजर्व रहेगी ।
पंचकूला के डी सी मुकेश आहूजा सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया
रोटेरियन सलिल बाली ने बताया कि पूरा देश इस समय ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहा है ,इसीलिए कोविड 19 के मरीजों को मुफ्त ऑक्सीजन एम्बुलेंस सुविधा आज के समय की जरूरत थी इसीलिए हमने इस अभियान का सृजन किया है ।
जस्टिस राजन ने बताया कि फ्री ऑक्सीजन आन व्हील्स की सुविधा के लिए सिर्फ 77103 14444 पर एक काल द्वारा एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध रहेगी ,इस वक्त ऐसी सुविधा समाज में पाजिटिविटी फैलाएगी , इस वक्त जब कोविड मरीजों को अस्पताल लेजाना मुश्किल हो रहा है क्योंकि अधिकतर कैब ड्राइवर ऐसे मरीजों से दूरी बनाये रखते है ऐसे में बड्डी कैब व रोटरी चंडीगढ मिडटाउन अब सेवा भाव से कोविड 19 के मरीजों के लिए मसीहा बन कर सामने आया है
बड्डी कैब की फाउंडर व सोशल एक्टिविस्ट सरताज लाम्बा ने कहा कि मैं फौजी परिवार से सम्बंधित हूँ ,समय समय पर उत्प्न्न समस्याओं से जूझते रहना चाहिए तभी ऐसी भीषण महामारी पर विजय प्राप्त होगी ,इसीलिए जी जान से सेवा भाव से इस प्रोजेक्ट के जरिये कोविड के मरीजों में नई आशा की किरण जगाने का प्रयास है ये मुफ्त ऑक्सीजन युक्त कैब सेवा ।