आज दिनांक 6-5-21 को हरीयाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सेलजा जी की अध्यक्षता मै ज़िला पचकुलां की कोविड-19 की कांग्रेस टिम के साथ जुम मीटिंग हुई जिसमें पुर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी व ओर सदस्य भी मोजुद थे
कुमारी सेलजा जी ने कहा पचकुलां मैं कांग्रेस पार्टी की ओर से कोविड-19 कांग्रेस दफ़्तर पचकुलां मैं बनाया जाएगा जिसमें हेल्पलाइन न: सहित सभी जरुरत की चीजें मुहैया कराई जाएगी
प्लाज़्मा ब्लड बैंक,आक्सिजन सिलेंडर,एम्बुलेंस,मेडीसन ,मेडिकल किट,सब मुहैया कराई जाएगीओर जो होम कोरोनटीन मैं होंगे उनके लिये खाना, दवाईये सब जरुरत की चिजे मुहीया कराई। जायेगी हरीयाणा प्रदेश कांग्रेस कोविड-19 के कंट्रोल रुम के साथ तालमेल रखा जाएगा
उधर पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कहा हमारी अध्यक्षा कुमारी सेलजा जी के निर्देश अनुसार हम काम कर रहै है ईस मैं कोई संदेह नहीं कोरोना बहुत बुरी तरह फेल चुका है हरीयाणा मै खास कर पचकुलां ज़िले मै हम हर गाँव बरवाला व ब्लाक मैं हर रोज़ तकरीबन 10 -12 केस हर रोज़ आ रहै है ओर हमारे पास जो भी मदद के लिये आते है उनकी हम पुरी मदद कर रहै रहै है डाक्टर से रिपोर्ट मंगा कर उनसे परामर्श करता हूँ किस को पहले ट्रीटमेंट दिया जाए ओर किस को पहले हास्पिटल मै दाखिल करना है ईन सभी चिजों का हम ध्यान रख रहै हैं ओर प्रदेश अध्यक्षा ने जो हमै आदेश दिया है ज़िला पचकुलां मै कोविड-19 पीड़ित व्यक्तियों के लिए कंट्रोल रुम बनाना व सब कमेटीया बनाई जाएगी ताकी सब कार्य कार्यकर्ताओं को बाँट सके
पूर्व विधायक प्रदीप चोधरी जी ने कहा हम कालका, पिजोरं, मोरनी , रायपुर रानी मै , जरुरतमंद लोगों को आक्सिजन दे रहै हैं ओर आगे भी दवाइयाँ व सभी जरुरतमंदो को जरुरत की चिजे देते रहै गैं
वरीशट कांग्रेस नेता शशी शर्मा ने कहा हम सेक्टर 2 के प्राईवेट डाक्टर ललित वरमानि कि सेवाएँ ले रहै हैं ओर भी प्राईवेट डोकटर को साथ जोड़ रहै हैं ओर ललित वरमानी जी की हम सराहना भी करते है
पूर्व मेयर उपीनदरं कोर आहलुवालिया ने कहा गाँवो मैं जो घर मैं होम कोरोनटीन है उनको मेडिकल किट व सभी को जरुरत की चिजे मोहीया करा रहै है
पूर्व प्रधान रवीन्द्र रावल ने कहा पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी व पूर्व विधायक प्रदीप चोधरी जी की अध्यक्षता मैं सभी कांग्रेस कोविड-19 की जो कमेटी बनाई गई है उसकी जल्दी मिटीगं बुला कर उसमै जो भी अपने अपने सोर्स से समान देनी चाहे वो हम इकट्ठा सकते है
पूर्व नगर परिषद प्रधान मनवीर कोर गिल ने कहा कोविड टेस्ट व जो वेक्सीन लगा रहा है वो योजनाबद तरीक़े से नहीं लगा रहै ओर 18-45 उम्र के लोगों को जो टिके लगाने के रेजिस्ट्रेशन तो कर लेते हैं फिर बाद मैं परेशान कर रहै है
सुधा भरद्वाज,हरीयाणा प्रदेश महिला कांग्रेस की कार्यकारी
अध्यक्ष ने कहा जो हेल्पलाइन न: ज़िला प्रशासन ने दे रखे हैं अगर भुले भटके उठा लेते हैं तो आगे वो कोई ओर न: दे देते है वो न: उठाते ही नहीं लोग परेशान हो रहै है
कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार रहीं प्रियंका हुड्डा ने कहा हम पचकुलां की कई ऐन जी ओ को अपने साथ जोड़ रहै है ताकी ज़्यादा से ज़्यादा कोविड-19 वाले पेशटं जो है उनकी मदद कर सके ओर साथ ही कांग्रेस पार्टी ने जो पचकुलां मैं कोविड-19 के पेशटं के लिये कंट्रोल रुम के लिये जगह जहां खोली जाएगी का ज़िमा प्रियंका हुड्डा जी को दिया गया है
लीगल डिपार्टमेंट के जिला चेयरमैन अमन दत्त शर्मा ने बताया कि जिला बार एसोसिएशन ने बार हाल को कोविड-19 सेंटर में तब्दील करने के लिए जिला प्रशासन को पत्र लिखा है। बार एसोसिएशन के प्रधान सतीश कादियान और एडवोकेट दिनेश जांगड़ा ने इस संबंध में एक पत्र भी जिला उपायुक्त को लिखा है।
****************
वारिस्ट कांग्रेस नेता , शशी शर्मा, पूर्व मेयर उपीनदरं कोर आहलुवालीया, पूर्व नगर परिषद प्रधान रवीन्द्र रावल,पूर्व नगर परिषद प्रधान मनवीर कोर गिल,सुधा भरद्वाज कार्यकारी अध्यक्ष,
हरीयाणा महीला कांग्रेस व पार्षद अक्षदीप चोधरी,पूर्व पार्षद भावना गुप्ता, अजय सिंगला प्रदेश प्रवक्ता कांग्रेस,प्रदेश महिला कांग्रेस,वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री प्रियंका हुड्डा,अमन दत शर्मा,ज़िला अध्यक्ष (कांग्रेस लिगल सेल)
रीति कसाना , अध्यक्ष ज़िला महिला कांग्रेस (रुरल) अभिषेक सैनी,मैबर प्रदेश कांग्रेस मिडीया सेल , कांग्रेस नेता महेंद्र पाल सिंह बोबी ,व अन्य कांग्रेस नेता भी मोजुद थे
*********