चंडीगढ़, 26 अप्रैल।
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा कुमारी सैलजा के निर्देशानुसार कोरोना महामारी में लोगों की सहायता करने के लिए गठित राज्य स्तरीय समिति की एक बैठक चंडीगढ़ स्थिति प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रोहित जैन, महिला कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्षा श्रीमती सुधा भारद्वाज, मीडिया कोऑडिनेटर निलय सैनी, प्रवक्ता संजीव भारद्वाज, बालमुकुंद शर्मा व रमेश बामल, प्रौ. सुल्तान ढुल, नरेश कालिया, नीरज कुमार तथा रजत गैरा मौजूद थे। हरियाणा एनएसयूआई के अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा, प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अन्नत दहिया सहित प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया के इंचार्ज विक्रम दूहन तथा कपिल खेतरपाल ने जूम वीडिया कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में भाग लिया।
बैठक में कोरोना से संक्रमित व प्रभावित लोगों की सहायता के लिए विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। बैठक में जानकारी दी गई कि कोरोना महामारी से लडऩे के लिए हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा कुमारी सैलजा ने प्रदेश में सभी जिलों पर भी समितियों का गठन कर दिया है।
बैठक में कुछ अहम निर्णय लिए गए, जैसे सभी जिलों में मॉस्क, सैनेटाइज़र व दवाईयों, जिनमें विटामिन सी, डी व अन्य रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने वाली दवाईयां भी शामिल हों, का वितरण किया जाये। लोगों को वैक्सिनेशन के लिए जागरूक व प्रेरित किया जाये तथा प्लाज़मा व रक्त-दान शिविरों का आयोजन किया जाये। सभी जिलों में अस्पतालों व उनमें ऑक्सीजन, बैड आदि की व्यवस्था की पूरी जानकारी रखी जाये और जरूरतमंदों को एंबुलेंस, ऑक्सीजन आदि दिलाने में मदद की जाये। कांग्रेसजनों को अह्वान किया गया है कि वे अपने-अपने जिले सीएमओ व अन्य सरकारी डॉक्टर्स के संपर्क में रहें और सही सूचनायें एकत्र करके प्रदेश कांग्रेस को अवगत करायें। इसी प्रकार गरीब, प्रवासी मजदूरों व जिस परिवार में ज्यादा सदस्य कोरोना से संक्रमित हैं और घरों में ही क्वांरटाइन हैं, ऐसे लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जाये। इसी प्रकार सभी कांगे्रसजनों से आह्वान किया गया है कि इस महामारी में जो कोई भी ऑक्सीजन, दवाईयों इत्यादि की कालाबाजारी करता है तो प्रशासन की मदद से ऐसे कालाबाजारियों को पकड़वायें।
यह जानकारी देते हुए श्री रोहित जैन व श्री निलय सैनी ने बताया राज्य स्तरीय समिति में विक्रम दूहन व कपिल खेतरपाल को भी शामिल किया गया है। इसी प्रकार जिलों में गठित की गई समितियों में भी कुछ संशोधन किया गया है।
प्रदेश कांग्रेस नेताओं ने बताया कि लोगों को निर्बाध सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा कुमारी सैलजा के निर्देशानुसार 18 जिलों के लिए समन्वयक नियुक्त कर दिए गए हैं, शेष बचे चार जिलों में समन्वयकों की नियुक्ति शीघ्र ही कर दी जायेगी। अंबाला जिले में श्री रोहित जैन, भिवानी में श्रीमती रीना बाल्मीकि, फरीदाबाद में श्री गौरव ढींगड़ा, फतेहाबाद में श्री नरेश कालिया, गुरूग्राम में श्री संजीव भारद्वाज, हिसार में राहुल गर्ग, झज्जर में श्रीमती सुनिता शर्मा, जींद में श्री रमेश बामल को समन्वयक नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार श्री सुल्तान सिंह ढुल को कैथल, श्री बालमुकुंद शर्मा को करनाल, श्री रणधीर राणा को कुरूक्षेत्र, श्रीमती सुधा भारद्वाज को पंचकुला, श्री सतविंद्र सिंह टिम्मी को पानीपत, श्री उदित मेंहदीरत्ता को रेवाड़ी, डॉ पूनम चौहान को रोहतक, श्री अमरदीप बराड़ को सिरसा, श्री अन्नत दहिया को सोनीपत तथा श्री निलय सैनी को यमुनानगर के समन्वयक की जिम्मेवारी सौंपी गई है।