Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

झूठ की फैक्ट्री लगा रखी है चंद्रमोहन ने: हरेंद्र मलिक

0
58

भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों का झूठा श्रेय लेने का प्रयास करते रहते हैं चंद्रमोहन : हरेंद्र मलिक

तथ्यों के साथ दिया मलिक ने पूर्व उपमुखमंत्री चंद्रमोहन के झूठ का जवाब

पंचकुला 27 अप्रैल: चंद्रमोहन ने हमेशा जनता से झूठ बोलकर गुमराह व झूठे वायदे करने के अलावा कुछ नहीं किया। जिसका सबसे बड़ा व ताज़ा उदाहरण आज समाचार पत्रों में छपा पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन का बयान है की सेक्टर-19 पंचकुला में बन रहा ROB कांग्रेस सरकार की देन है। समाचार पत्रों में छपी खबर का खंडन करते व उस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए वार्ड नंबर 8 से पार्षद एवं भाजपा के जिला उपाध्यक्ष हरेंद्र मलिक ने
पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन पर झूठ की राजनीति करने व दूसरों के किए कार्यों का झूठा श्रेय लेने का आरोप लगाया। मलिक ने चंद्रमोहन पर सेक्टर 19 में बन रहे ROB पर झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए व तथ्यों के साथ सच्चाई सामने लाते हुए कहा कि कांग्रेस शासन काल में विधानसभा में तत्कालीन पीडब्ल्यूडी मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने पूर्व विधायक डी के बंसल के सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि यह ROB किसी भी हाल में नहीं बन सकता है।

सन 2014 में विधानसभा में पूर्व विधायक डीके बंसल द्वारा उठाए गए सवाल व तत्कालीन पीडब्ल्यूडी मंत्री रणदीप सिंह सुरजेवाला का जवाब:-

श्री देवेंद्र कुमार बंसल: अध्यक्ष महोदय मैं आपके माध्यम से माननीय मंत्री जी से जानना चाहता हूं कि सेक्टर 19 पंचकूला का जो एरिया है उसके ऊपर फ्लाईओवर पुल बनाने की बात मैंने रखी है। इसके लिए हमारी म्यूनिसिपल कमेटी के पास प्रॉपर फंड है। 5 करोड रुपए की राशि हमारे पास है इसके अलावा जो उस फ्लाई ओवर की रिक्वायरमेंट्स हैं उन्हें भी हम पूरी कर सकते हैं, तो क्या मंत्री जी हमारे फंड को देखते हुए कोई प्रपोजल बनाकर कोई ऐसा प्रोजेक्ट पास करवाएंगे जिससे सेक्टर 19 में फ्लाईओवर बन जाए।
श्री रणदीप सिंह सुरजेवाला: अध्यक्ष महोदय जहां से ROB मांग रहे हैं उससे केवल 600 मीटर दूर एनएच 22 सेक्टर 19 पंचकूला में एक ROB हम बना रहे हैं इसलिए 600 मीटर के अंदर दो ROB हम नहीं बना सकते हैं।

मालिक ने कहा सच्चाई तथ्यों के साथ जगजाहिर है। उन्होंने कहा चंद्रमोहन ने 15 साल यहां से विधायक रहते हुए एक भी विकास कार्य नहीं करवाया। जबकि भाजपा शासनकाल में स्थानीय विधायक ज्ञानचंद गुप्ता के द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों को झूठलाने का काम कर रहे हैं। इस आर.ओ.बी. के लिए स्थानीय विधायक ज्ञान चंद गुप्ता द्वारा किए गए अथक प्रयासों व माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा प्राथमिकता के आधार पर इस ROB के बनने में आ रही सभी तकनीकी बाधाओं को दूर करने का बार-बार प्रयास किया गया। जिसके परिणाम स्वरूप सन 2019 में सेक्टर-19 और इंडस्ट्रियल इंडस्ट्रियल एरिया को जोड़ने वाले इस ROB का निर्माण कार्य शुरू हो पाया। उन्होंने कहा अभी हाल ही में इस आर.ओ.बी के निर्माण कार्य में कोई बाधा आयी। जिसके लिए विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रेल मंत्री पीयूष गोयल से बातचीत कर उस बाधा का समाधान जल्द से जल्द करने के लिए आग्रह किया।
मलिक ने कहा आज हमें प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल और विधानसभा अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक ज्ञान चंद गुप्ता का ऐसा नेतृत्व मिला है जिसने विश्व में पंचकुला का मान बढ़ाया है। जबकि पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने झूठ की फैक्ट्री लगा रखी है वह सिर्फ जनता को गुमराह करने के लिए झूठे आरोप लगाने और वर्तमान में भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों का झूठा श्रेय लेने का प्रयास करते रहते हैं।