इन शिविरों में 709 रक्तदानियों ने किया रक्तदान
पंचकूला 22 अप्रैल 2021। विश्वास फाउंडेशन ने संस्था के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर व नवरात्रों के शुभअवसर पर ट्राईसिटी में बीस रक्तदान शिविरों का आयोजन किया। यह कैंप इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट ब्रांच चंडीगढ़, इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी डिस्ट्रिक्ट ब्रांच मोहाली व इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी डिस्ट्रिक्ट ब्रांच पंचकूला के सहयोग से लगाए गए। यह शिविर 12 अप्रैल को शुरू हुए व 22 अप्रैल तक लगाए गए। बीस शिविरों में 709 रक्तदानियों ने रक्तदान किया। शिविर में सामाजिक दूरी, मास्क व सैनिटाईज़ेशन का ख़ास ध्यान रखा गया। आखिरी कैंप आज मोबाइल मार्किट सेक्टर 22 बी में लगाया गया। इस कैंप में 24 रक्तदानियों ने रक्तदान किया।
विश्वास फाउंडेशन की जनरल सेक्रेटरी साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि सभी शिविरों में अलग अलग ब्लड बैंक पीजीआई चंडीगढ़, रोटरी एंड ब्लड बैंक सोसाइटी रिसोर्स सेंटर सेक्टर-37 चंडीगढ़, एम केयर ब्लड बैंक जीरकपुर, ब्लड बैंक सोहाना अस्पताल व जीएमएसएच सेक्टर-16 चंडीगढ़ की टीमों ने रक्त एकत्रित किया। कोरोना महामारी की वजह से ट्राईसिटी के सभी अस्पतालों में रक्त की कमी चल रही है। रक्तदान का मकसद उन मरीजों की मदद करना है जिनकी रक्त की कमी से ज़िन्दगी की डोर कमज़ोर पड़ जाती है। इस लिए संस्था द्वारा सभी रक्तदाताओं को अपील की जाती है कि रक्तदान करने के लिए ज़्यादा से ज़्यादा लोग आगे आयें, ताकि रक्त की कमी की वजह से किसी की जान न चली जाये। रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र, मास्क, साबुन, स्मृति चिन्ह, सैनिटाईज़र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया।