Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

कोरोना काल में सचेत रहें संयम बरतेंः डा. डीपी गोयल

0
63

गुरुग्राम

दिनों दिन बढ़ते जा रहे कोरोना के मामलों को लेकर जनता को जागरूक करते हुए कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. डीपी गोयल ने कहा कि यह समय डरने और घबराने का नहीं है, बल्कि संयम बरतते हुए सचेत रहने का है। महामारी का यह दौर हमारी मजबूती से ही टलेगा।

डॉ. डीपी गोयल ने कहा कि सरकार, प्रशासन, सामाजिक संस्थाएं विशेषकर कैनविन फाउंडेशन इस महामारी के दौर में फ्रंट लाइन में खड़े हैं। हर आम और खास की मदद करने को हाथ आगे बढ़ाए हुए हैं। हम सब को भी सरकार का साथ देना है। कोरोना महामारी को जारी की गई गाइडलाइंस का पालन करना है, तभी हम कोरोना को हरा सकते हैं। डॉ. डीपी गोयल ने यह भी कहा कि इस महामारी पर किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दें। नेगेटिविटी को अपने दिमाग से निकाल दें। सदा पॉजिटिव सोचें। अगर हम पॉजिटिव सोच रखते हैं तो कोरोना नेगेटिव हो जाएगा। उन्होंने कहा कि 2 गज की दूरी मास्क जरूरी के साथ सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें । डॉ. डीपी गोयल ने लोगों से प्लाज्मा डोनेट की अपील करते हुए कहा कि एक व्यक्ति द्वारा दिया गया प्लाज्मा 2 लोगों की जान बचाता है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित होने के 28 दिन बाद या ठीक होने के 14 दिन बाद प्लाज्मा डोनेट किया जा सकता है । साथ ही 120 दिन पहले कोरोना से ठीक हुआ व्यक्ति भी प्लाज्मा डोनेट कर सकता है।

कैनविन फाउंडेशन के सह संस्थापक नवीन गोयल ने कहा कि इस संकट के दौर में कैनविन फाउंडेशन से किसी भी तरह के सुझाव ले सकते हैं और अपने सुझाव भी दे सकते हैं। इसके लिए 9654000098 पर कॉल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना का यह संकट हमारे हौसलों से मजबूत नहीं है। पहले भी हमने कोरोना को हराया और आगे भी हराएंगे। इस स्थिति से निपटने के लिए सरकार प्रशासन द्वारा जो भी गाइडलाइन हमें दी जा रही है, ईमानदारी के साथ उनका पालन हमें करना है । लापरवाही करके हम किसी और का नहीं खुद का ही नुकसान करते हैं। इसलिए हर व्यक्ति यही सोचे कि उसे अपनी जान बचानी है और जो नियम बताए जा रहे हैं उनका सख्ती से पालन करना है । उन्होने कहा कि कैनविन फाउंडेशन जनमानस के साथ खड़ी है । 24 घंटे जन सेवा में लगी है । चाहे दवाओं की होम डिलीवरी हो, एंबुलेंस सेवा हो, प्लाज्मा और ब्लड डोनेशन हो, कोरोना की जांच हो या फिर टीकाकरण, सभी सेवा में कैनविन के अनुभवी और मेहनती कार्यकर्ताओं ने शासन प्रशासन का बखूबी साथ दिया है । आगे भी फाउंडेशन समाज सेवा के इस कारवां में ऐसे ही चलता रहेगा। सेवा परमो धर्म को लेकर संस्था काम कर रही है।