सुबह 4 बजे से 11 बजे दोपहर तक अपने पाठ पुजा दान पुनः के रोज के नियम करने के उपरान्त
*पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन से व उनकी धर्मपत्नी सीमा बिश्नोई से भी आशीर्वाद लेकर हेमंत किंगर ने मनाया जन्मदिन*
— कांग्रेसियों ने केक काटकर दी बधाई,स्वस्थ जीवन की कामना की
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता हेमंत किंगर ने अपना जन्मदिन पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन से आशीर्वाद लेकर मनाया तो वही उनकी धर्मपत्नी सीमा बिश्नोई से भी आशीर्वाद प्राप्त किया।इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि शर्मा,एनएसयूआई आरटीआई सेल के राष्ट्रीय कन्वीनर दीपांशु बंसल,वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय धीर, कांग्रेस पार्षद पद कि उमीदवार प्रियंका हुड्डा व ओम शुक्ला,जिला पंचकूला महिला कांग्रेस प्रधान सुषमा खन्ना,युवा कांग्रेस नेता कबीर नन्दा,निपुण हुड्डा, कांग्रेस नेता पुनीत कपूर समेत अन्य कांग्रेसियों ने केक काटकर बधाई दी और स्वस्थ जीवन की कामना की।
हेमन्त किगंर परीवार सदस्य ( साला ) उमा शंकर,भहन बड़ी ( नमीता) भांजा व पत्नी ( निरज मदान व पत्नी सिमा मदान बेबी हेज़ल)
पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी ने कहा आने वाले वक़्त मैं हेमन्त किगंर का भविष्य बहुत उज्ज्वल है
गौरतलब है कि हेमन्त किगंर मात्र 18 साल की उम्र में ही युथ कांग्रेस ज़िला महासचिव व ब्लाक युथ अध्यक्ष रहे।20 साल की उम्र में ही 800 परिवार की अपनी बहावलपुर बिरादरी के अध्यक्ष बन गये फिर बड़ी कांग्रेस में ब्लाक प्रधान भी बने।उसके बाद पंचकूला में जब पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी पहला चुनाव लड़े उसके बाद आज तक उनके साथ लगे हुऐ है। चन्द्रमोहन जी ने ज़िला महासचिव का पद से नवाज़ा ओर 2 बार जिला पचकुला शिकायत निवारण कमेटी के मेम्बर भी रहे। सबसे पुरने कांग्रेस में पिछले 35 साल से चले आ रहै है।समाजसेवा के कई बड़े बड़े प्रदर्शन किये लगातार 10 दिन तक अनशन,धरना प्रदर्शन तक किया भ्रष्टाचार के कई मुद्दे उठाए।पिछले 20 साल से पंजाबीयो को मजबुत करने मै लगे हुऐ है पंजाबी समाज के हरीयाणा के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके है पंजाबी ऐकता मचं के फ़ाउंडर भी है
*********************************************