हुडा के अफसर आज बुलडोजर व पुलिस के दलबल के साथ पहुचें मद्रासी कालोनी वालो के आशियाना तोड़ने , पर उनकी एक न चली जब पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी वहाँ पहुँचे ओर बुलडोज़र के आगे बैठ गए ओर साथ में शशी शर्मा पंकज पार्षद गौतम प्रसाद शुक्ला, हेमन्त किगरं, ओर अफ़सरों की एक न चली सब अफ़सर भागते दिखे
पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी ने कहा है की मद्रासी कालोनी के लोग पचकुलां के निर्माता हैं पचकुलां को बनाने मै ईनका बहुत भारी योगदान है जब की सुप्रीम कोर्ट की रुलीगं मैं क्लीयर लिखा है सरकार एक भी घर नहीं तोड़ सकती जब तक ईनको विकल्प के तोर पर इनको जगह नहीं देती जब की मद्रासी कालोनी के वासीओं ने 2010 ओर 2014 में सरकार के पास पैसे भी जमा करा रखे हैं ओर इन लोगों ने स्टे भी कोर्ट से ले रखा है
चन्द्रमोहन जी ने कहा यह अवैध कालोनी कहा से हो गई जब इनके पास बिजली बिल, पानी बिल, हाउस टेकस, सब भरते है
न तो सरकारी अफ़सरों के पास कोई कोई अशीयान तोड़ने का
कोई आदेश है इन अफ़सरों को उपर से राजनेतीक परेशर आ जाता है ओर यह तोड़ने के लिय आ जाते हैं क्रोना काल में यह लोग कहाँ जाएँगे भारतीय जनता पार्टी वोट की राजनीति करती है चुनाव में अभी 4 साल पड़े हैं हम यह धक्का नहीं होने देंगे इन लोगों के साथ चाहे कुछ भी हो जाए
फ़तेहपुर कालोनी******
आज शाम फिर हुड्डा के अफ़सर पुलिस ओर बुलडोज़र के दलबल के साथ फ़तेहपुर कालोनी में पहुँचे उन का आशियाना तोड़ने इसकी खबर जेसे ही चन्द्रमोहन जी को पता चली तो तुरंत चन्द्रमोहन जी जब वहाँ पहुँचे उस वक़्त ऐक ही घर को तोड़ रहै थे वहाँ पहुँचते ही चन्द्रमोहन जी सबसे पहले बुलडोज़र के आगे आ कर खड़े हो गये तो उसके बाद एक भी घर नहीं तोड़ने दिया ओर सारा अतिक्रमण रुकवा दिया वहाँ से सभी अफ़सर भागते दिखे ऐक ही वहाँ खड़ा नहीं दिखा अफ़सर कालोनी के लोगों ने कहा हमारे पास कोई नोटिस नहीं आया हम अनपड लोग अख़बार तो पड़ते नहीं हम न ही अफ़सर हमारा समान निकालने दे रहै थे सभी लोग बिजली पानी हाउस टेकस भरते हैं तो अवेध कालोनी कहा से हो गई
ईस मोके पर कांग्रेस के पार्षद व कई कांग्रेस नेता उपस्थित थे
शशी शर्मा, पार्षद पंकज,रवीन्द्र शर्मा रिहोड, ओम शुक्ला,अंकुर बिशनोई,क्रिशन मद्रासी गौतम प्रसाद ालोनी शमशेर इत्यादि
याणा सरकार)