चंडीगढ़। ट्राइसिटी फोटो आर्ट सोसायटी (तपस) द्वारा चंडीगढ़ में फिगर आर्ट स्टडी व पोर्ट्रेट फोटोग्राफी पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का संचालन मुंबई से आई प्रसिद्ध पोर्ट्रेट फोटोग्राफर हुस्ना खोट ने किया जिसमें उसके सहयोग के लिए दो मॉडल विशेष रुप से कोलकाता से बुलाई गई थीं।
संस्था के प्रधान विनोद चौहान ने बताया कि इस विशेष कार्यशाला के अयोजन का मकसद तपस के सदस्यों को कला फोटोग्राफी के इस विशेष विषय के बारे रूबरू कराने का था। इस रीजन में इस विषय पर आयोजित होने वाली यह अपनी ही तरह की पहली कार्यशाला थी जिसमें चुनिंदा छायाकारों ने हिस्सा लिया।