Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

भदोही जिले के निर्भिक पत्रकार जयशंकर दुबे की रहस्यमयी मृत्यु के मामले में यूपी सरकार ने प्रधानमंत्री कार्यालय को रिपोर्ट भेजी है।

0
55

भदोही जिले के निर्भिक पत्रकार जयशंकर दुबे की रहस्यमयी मृत्यु के मामले में यूपी सरकार ने प्रधानमंत्री कार्यालय को रिपोर्ट भेजी है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि पत्रकार जयशंकर दुबे की मौत के मामले की जांच प्रचलित है। मौत से पहले दो खबरों पर काम कर रहे जयशंकर दुबे को बीते 29 जनवरी को गोपीगंज थाना क्षेत्र के कौलापुर अंडरपास ब्रिज पर एक अज्ञात कार ने पीछे से टक्कर मार दिया था। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गये थे। उन्होने मौत से पहले उन दो खबरों और उससे जुड़े लोगों के बारे में भी परिजनों को जानकारी दी थी। वाराणसी के ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी थी। इस मामले मे आँल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार आचार्य श्रीकांत शास्त्री जी ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं अध्यक्ष भारतीय प्रेस परिषद जी को जरिये रजिस्ट्री, ईमेल एवं सोशल मीडिया प्लेटफार्मो के माध्यम से प्रार्थना पत्र भेजकर उक्त प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी, जिसमे प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा यूपी सरकार से रिपोर्ट मांगी गयी थी उपरोक्त के संबंध में मुख्यमंत्री सचिवालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी ने जनपद भदोही के पुलिस प्रशासन से रिपोर्ट तलब कर प्रधानमंत्री कार्यालय को जांच आख्या के जरिये अवगत कराया है कि पत्रकार जयशंकर दुबे प्रकरण में जांच प्रचलित है। जांच जल्द पूरी कर ली जाएगी तत्पश्चात पीएमओ कार्यालय द्वारा सारी रिपोर्ट को ऐप्रवा अध्यक्ष श्री शास्त्री जी को अवगत कराया गया।