कहा : विधानसभा के बाद अब नगर निगम चुनाव भी हारेगी दिल्ली में भाजपा
पंचकूला,17 मार्च। आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार के उस फैसले की कड़ी आलोचना की है, जिसके तहत केंद्र की सरकार ने उपराज्यपाल को ज्यादा अधिकार देने का निर्णय लिया है । इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री को प्रदेश के सभी काम करवाने के लिए मंजूरी लेने हेतु अपनी फाइल उपराज्यपाल को भेजनी होगी। पार्टी का कहना है कि यह केंद्र एवं भाजपा खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की दिल्ली के लोगों के प्रति वह तकलीफ है, जो उनके मन में राजा विधानसभा चुनाव हारने के बाद से चली आ रही है। पार्टी का कहना है कि भाजपा ने अपनी यह भडास दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रति नहीं बल्कि अपनी खुन्नस दिल्ली के लोगों के प्रति निकाली है तथा उन्हें यह संदेश देने का प्रयास किया है कि यदि आने वाले दिनों में नगर निगम के चुनावों में भी इन लोगों ने अगर आम आदमी पार्टी को जिताया तो वहां भी कुछ नहीं होगा और लोग अपने छोटे से छोटे काम करवाने के लिए भी तरसेगे।
आज यहां जारी एक बयान में आम आदमी पार्टी उत्तरी हरियाणा जोन के सचिव योगेश्वर शर्मा ने कहा कि यह बहुत ही अफसोस एवं चिंता का विषय है कि एक चुनी हुई सरकार के सारे अधिकार छीनने के लिये केंद्र सरकार संविधान को भी बदलने के लिए तैयार है जो पिछले 70 सालों से चला आ रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की चुनी हुई सरकार के कामकाज पर उप राजयपाल के जरिये केंद्र सरकार द्वारा अपना कब्जा कायम करने की कोशिश की जा रही है। शर्मा ने कहा कि तीन बार दिल्ली का विधानसभा चुनाव हार चुकी केंद्र सरकार अब पिछले दरवाजे से दिल्ली में अपनी सरकार चलाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि पहले भी चुनाव हारने के बाद केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा ऐसे ही अड़चनें डाली जा रही थी। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार के अधिकारों की विस्तार से व्याख्या की है, उसके बाद ही दिल्ली सरकार अपने निर्णय ले पाई है। उन्होंने कहा कि अब फिर से वही सब करने की कोशिश हो रही है। ने कहा कि ऐसा कर केंद्र की भाजपा सरकार देश के सर्वोच्च न्यायालय के आदेश आदेशों की भी अवहेलना कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र किस लेने के बाद दिल्ली सरकार जनहित के लिए कुछ भी करना चाहेगी तो उपराज्यपाल उसमें अड़चन लगा देंगे।
आम आदमी पार्टी के उतरी हरियाणा जोन के सचिव योगेश्वर शर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा कि कहा कि केंद्र सरकार दिल्ली के बाद चण्डीगढ़ व अन्य राज्यों में भी यही हरकत कर सकती है, जिसका आप जमकर विरोध करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा को जन विरोधी काम करने से प्रवेश करना चाहिए तथा जनता के फैसले को स्वीकार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता विधानसभा के बाद अब नगर निगम चुनाव में भी भाजपा को सत्ता से बाहर करने के लिए बेताब है, क्योंकि वह भाजपा और आप के काम करने के तरीके को अच्छे से देख चुकी है। वह आने वाली दिनों में दी भाजपा को अच्छे से सबक सिखाएगी।
Chandigarh TodayDear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org
Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020