आज भारतीय मजदूर संघ कांट्रैक्ट व आउटसोर्सिंग विंग चंडीगढ़ का एक प्रतिनिधिमंडल प्रभारी तरनदीप सिंह ग्रेवाल के नेतृत्व में चंडीगढ़ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री अरुण सूद से मिला ।।
भारतीय मजदूर संघ ने गेस्ट टीचर एसोसिएशन के प्रधान शिवमूरत यादव द्वारा दिए गए रेगुलराइजेशन के मुद्दे जो सर्वोच्च न्यायालय के उमा देवी के फैसले के अनुसार कांट्रैक्ट इमपलाइज पक्का करने के लिए दिया गया ।।
भारतीय मजदूर संघ चंडीगढ़ ने कांट्रैक्ट व आउटसोर्स कर्मचारियों की अन्य मांगों व मुद्दों पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण सूद से बातचीत की ।
भारतीय मजदूर संघ के महासचिव प्रभुनाथ शाही ने बताया की प्रदेशाध्यक्ष को एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें यह मांग की गई है कि चंडीगढ़ प्रशासन की गवर्नर व प्रशासक की अध्यक्षता में होने वाली एडवाइजरी काउंसिल की बैठक में कांट्रैक्ट इमपलाइज की रेगुलराइजेशन का मुद्दा भी शामिल किया जाए और बीस बीस साल से रैगुलराइजेशन पालिसी के अभाव में चंडीगढ़ के हजारों कांट्रैक्ट कर्मचारियों को न्याय दिलाया जाए।
अरुण सूद द्वारा मयूनसिपल कारपोरेशन में पहले भी सर्वोच्च न्यायालय के उमा देवी के आधार पर कांट्रैक्ट कर्मचारियों को पक्का करने का एजेंडा वर्ष 2019 में हाउस में पास करवाने में अहम भूमिका रही पर अभी तक एजेंडा चंडीगढ़ प्रशासन के पास लंबित पडा है ।।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण सूद द्वारा एडवाइजरी कमेटी में यह मुद्दा उठाने का यह प्रयास आने वाले मयूनसिपल कारपोरेशन के चुनाव में उनकी पार्टी के छवि में और निखार कर सकता है ।।