चंडीगढ़, मार्च 12, 2021
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के प्रादेशिक लोकसंपर्क कार्यालय और पत्र सूचना कार्यालय, चंडीगढ़ आज 12 मार्च, 2021 से आजादी के अमृत महोत्सव (इंडिया@75) के तहत चित्र प्रदर्शनी का आयोजन पंचकुला के सैक्टर 1 स्थित गवर्नमेंट कॉलेज में किया गया । 16 मार्च तक चलने वाली इस प्रदर्शनी का उदघाटन हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने किया । इस मौके पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मत्रालय की उत्तर क्षेत्र की अपर महानिदेशक श्रीमती देवप्रीत सिंह उपस्थित थीं। अतिथियों ने प्रदर्शनी मे भारत की आजादी के लिए संघर्ष करने वाले नेताओं जैसे सुभाष चन्द्र बोस, सरदार वल्लभ भाई पटेल, महात्मा गांधी तथा अन्य स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों की जीवन गाथा चित्रों को देखा व सराहा ।
इस मौके पर केन्द्रीय जलशक्ति, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राजयमंत्री श्री रतनलाल कटारिया, खेल मंत्री, हरियाणा सरकार, श्री संदीप सिंह व अन्य गणमान्य उपस्थित थे। पाँच दिवसीय इस आयोजन के दौरान प्रतिदिन विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह प्रदर्शनी सुबह 10 बजे से संध्या 6 बजे तक दर्शकों के लिए खुली रहेगी। इस प्रदर्शनी का आयोजन संस्कृति विभाग, हरियाणा प्रशासन के सहयोग एवं समन्वय से किया जा रहा है। इस अवसर पर गीत व नाटक प्रभाग के कलाकारों द्वारा एक देशभक्ति गीत और लोक नृत्य प्रस्तुत किया। उद्घाटन से पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा साइकिल रैली को झंडा दिखाकर रवाना किया।
उल्लेखनीय है कि आज़ादी का अमृत महोत्सव स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में भारत सरकार द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की एक श्रृंखला है। महोत्सव को जन-भागीदारी की भावना में जन-उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। गृह मंत्री की अध्यक्षता में एक राष्ट्रीय कार्यान्वयन समिति का गठन किया गया है, जिसने विभिन्न आयोजनों की कार्य-योजना बनाई है। ये गतिविधियाँ 15 अगस्त 2022 से 75 सप्ताह पहले यानि आज 12 मार्च 2021 से शुरू हो रही हैं।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर आज 12 मार्च, 2021 को अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से 81 पदयात्रियों द्वारा नवसारी के दांडी तक 241 मील की पदयात्रा को हरिझंडी दिखाकर रवाना किया है । यह यात्रा 25 अप्रैल तक चलेगी। पदयात्रा के दांडी तक के मार्ग मे अनेक लोग भी शामिल रहेंगे ।