– पुराने नगर निगम कार्यालय में प्रात: 10 बजे स्ट्रीट वैंडरों के लिए
आयोजित किया जाएगा कैंप
गुरूग्राम, 5 मार्च। कोविड-19 के दौरान रेहड़ी-पटरी विक्रेताओं को रोजी-रोटी की समस्या के मद्देनजर भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री स्ट्रीट वैंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना (पीएम स्वनिधि) के तहत रेहड़ी-पटरी विक्रेताओं को 10 हजार रूपए का ऋण सस्ती ब्याज दरों व आसान किश्तों पर उपलब्ध करवाया जा रहा है।
नगर निगम गुरूग्राम द्वारा शनिवार, 6 मार्च को प्रात: 10 बजे पुराने नगर निगम कार्यालय में डिप्टी म्यूनिसिपल कमिशनर डा. विजयपाल यादव की अध्यक्षता में एक विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा। कैंप में अग्रणी जिला प्रबंधक प्रहलाद गोदारा के साथ अन्य सभी बैंकों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। कैंप में जिन वैंडरों ने पूर्व में ऋण के लिए ऑनलाईन आवेदन किया हुआ है, उनके ऋण स्वीकृत किए जाएंगे। इसके अलावा, जिन वैंडरों के ऋण बैंक द्वारा स्वीकृत किए जा चुके हैं, उन्हें ऋण दिलवाने का कार्य किया जाएगा।
डा. विजयपाल यादव ने स्ट्रीट वैंडरों से आह्वान किया कि वे आधार कार्ड, पैन कार्ड, स्ट्रीट वैंडिंग लाईसैंस, दो फोटोग्राफ तथा बैंक की पासबुक के साथ पुराने नगर निगम कार्यालय में समय पर पहुंचकर योजना का लाभ उठाएं।
0 0 0