चंडीगढ़ 3 मार्च
उत्तर भारत की सबसे बड़ी सामाजिक संस्था परिवर्तन ने आज चंडीगढ़ डिफेंस एकेडमी को एप्रिसिएशन अवार्ड से सम्मानित किया। चंडीगढ़ डिफेंस एकेडमी ने गत वर्ष लगभग 30 पंजाब के युवा विद्यार्थियों को नेशनल डिफेंस एकेडमी में दाखिला दिलवाने में सफलता हासिल की ।
उत्तर भारत में चंडीगढ़ डिफेंस अकैडमी सबसे बड़ी एनडीए की तैयारी करवाने का संस्थान बनकर उभरी है ,बताया परिवर्तन की फाउंडर डायरेक्टर रेणुका शर्मा ने; मौका था रेणुका शर्मा द्वारा चंडीगढ़ डिफेंस एकेडमी के डायरेक्टरस को सम्मानित करने का ।
वह युवा एन डी ए में दाखिले के इच्छुक स्टूडेंट्स को भारतीय सेना के गर्व का इतिहास बताकर उनको दिलों में प्रेरणा के बीज बोने की कोशिश में लगी थी ताकि पंजाब के दसवीं पास छात्र जी जान लगाकर एन डी ए के माध्यम से भारतीय सेना की सेवा कर पाएं । इस मौके चंडीगढ़ डिफेंस एकेडमी के डायरेक्टरस व परिवर्तन के पदाधिकारियों ने स्टूडेंट्स। का मार्गदर्शन भी किया ।