*पुलवामा में हमारे वीर सैनिकों ने देश की रक्षा और सुरक्षा करते हुए अपने प्राणों का जो सर्वोच्च बलिदान दिया हम सब देशवासी उनका कर्ज जीवनपर्यंत नही उतार सकते। देश के वीर शहीद सैनिकों की शहादत को सलाम: आर एल शर्मा
*गुरूग्राम,14 फरवरी 2021:* पुलिस शहीद फाउंडेशन, हरियाणा ने रविवार देर शाम को पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 वीर सैनिकों की याद में कैंडल जला कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की। पुलिस शहीद फाउंडेशन के अनेक सदस्यों ने गुरूग्राम पुलिस लाइन के शहीद स्मारक पर जाकर फाउंडेशन के अध्यक्ष आर एल शर्मा एडवोकेट की अगुवाई में दीये ओर मोमबतिया जला कर सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।फाउंडेशन के अध्यक्ष एडवोकेट आर एल शर्मा ने वीर शहीदों को याद करते हुए कहा कि आज से दो वर्ष पूर्व आज ही के दिन पुलवामा में पड़ोसी मुल्क द्वारा प्रायोजित आंतकी संगठनों ने धोखे से विस्फोटक लगा कर हमारे सीआरपीएफ के निर्दोष 40 जवानों को शहीद कर दिया था। जिसका बदला हमारी सेना ने 14 दिनों के बाद ही सैकड़ो आंतकवादियो को पड़ोसी मुल्क में उनके शिविरों में मौत के घाट उतार कर लिया था।
श्री शर्मा ने शहीदों को याद करते हुए कहा कि आज ही के दिन भारतीय सेना को हमारे प्रधानमंत्री ने अत्यधुनिक अर्जुन टैंक, राफेल ओर न जाने कितने शक्तिशाली हथियार सौप कर विश्व की अग्रणी सेनाओं में से एक बनाया है, जिसे देखकर चाइना ओर पाकिस्तान जैसे आंतकी ओर विस्तारवादी मनोवृति वाले देश भी भयभीत है। आर एल शर्मा ने कहा कि आज हमारे देश सुरक्षा बल आंतरिक ओर सीमाओं की सुरक्षा बखूबी कर रहे है, हर साल लगभग 200 आंतकवादियो को मौत के घाट उतारने का काम भारतीय सेना कर रही है। शहीदों के सम्मान से ही देश का सम्मान बढेगा। हमे शहीदी के परिवारों के प्रति सहानुभूति होनी चाहिए और उनका सम्मान करना चाहिए।
इस अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालो में फाउंडेशन के उपाध्यक्ष मोहमद हारून, महासचिव दीपक मैनी, सचिव अमन गुप्ता, सदस्य चंद्र प्रकाश भारद्वाज , बनवारी लाल शर्मा, मिसेज हरियाणा ऋतु कटारिया, राज कुमार त्यागी , पुलिस लाइन आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष इंस्पेक्टर शाम सुंदर आदि शामिल रहे।