सेक्टर-15 पार्ट-2 स्थित सामुदायिक केन्द्र में
निगमायुक्त विनय प्रताप ङ्क्षसह ने स्वयं टीका
लगवाकर निगम अधिकारियों एवं कर्मचारियों
को टीकाकरण करवाने के लिए किया प्रेरित
– नगर निगम गुरूग्राम द्वारा 15 स्थानों पर लगाए
गए हैं कोविड-19 टीकाकरण कैंप
गुरूग्राम, 8 फरवरी। सोमवार को नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त विनय प्रताप सिंह ने कोविड-19 टीकाकरण के लिए सैक्टर-15 पार्ट-2 में लगाए गए कैंप में पहुंचकर स्वयं कोविड-19 से बचाव का टीका लगवाया। निगमायुक्त ने निगम अधिकारियों एवं कर्मचारियों को टीकाकरण के लिए प्रेरित भी किया।
निगमायुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी नगर निगम गुरूग्राम द्वारा आयोजित शिविरों में टीकाकरण करवाएं। नगर निगम गुरूग्राम के कर्मचारी फ्रंटलाईन कर्मचारियों की श्रेणी में आते हैं, इसलिए हमें प्राथमिकता मिल रही है। यदि कोई कर्मचारी यह मौका छोड़ता है, तो उसे 6 माह बाद वैक्सीन प्राप्त होगी, जो कि भारत सरकार द्वारा तय आयु वर्ग के अनुसार होगी। उन्होंने सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्षों का भी टीकाकरण करवाया तथा उन्हें कहा कि वे सभी स्वच्छता सैनिकों के टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करें क्योंकि स्वच्छता सैनिक फ्रंटलाईन वर्कर की श्रेणी में आगे आते हैं। सरकार द्वारा फ्रंटलाईन वर्करों को यह मौका दिया गया है, जिसका सभी को लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नगर निगम गुरूग्राम के लगभग सभी वरिष्ठ अधिकारी अपना टीकाकरण करवा चुके हैं तथा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। निगमायुक्त ने निगम कर्मचारियों से कहा कि टीकाकरण कैंपो में मौके पर डॉक्टर उपलब्ध रहते हैं। किसी भी व्यक्ति को टीकाकरण से घबराने की आवश्यकता नहीं है।
नगर निगम गुरूग्राम द्वारा 15 स्थानों पर लगाए गए हैं टीकाकरण कैंप : निगमायुक्त ने बताया कि नगर निगम गुरूग्राम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के टीकाकरण के लिए नगर निगम गुरूग्राम द्वारा 15 स्थानों पर टीकाकरण कैंप लगाए गए हैं। साथ ही प्रत्येक टीकाकरण के इंचार्ज की जिम्मेदारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई है। इनमें सैक्टर-27 सामुदायिक केन्द्र, सैक्टर-39 सामुदायिक केन्द्र, सैक्टर-34 नगर निगम कार्यालय, इस्लामपुर सामुदायिक केन्द्र, सैक्टर-15 पार्ट-2 सामुदायिक केन्द्र, सैक्टर-10ए सामुदायिक केन्द्र, सैक्टर-45 सामुदायिक केन्द्र, बादशाहपुर सामुदायिक केन्द्र, सुखराली सामुदायिक केन्द्र, तिघरा सामुदायिक केन्द्र, बसई इनकलेव सामुदायिक केन्द्र, सैक्टर-4 सामुदायिक केन्द्र, सैक्टर-7 एक्सटेंशन सामुदायिक केन्द्र, सिकन्दरपुर सामुदायिक केन्द्र तथा सैक्टर-47 सामुदायिक केन्द्र शामिल हैं। इन टीकाकरण कैंपों के लिए क्रमश: अतिरिक्त आयुक्त जसप्रीत कौर, अतिरिक्त आयुक्त सुरेन्द्र सिंह, एडीशनल म्यूनिसिपल कमिशनर रोहताश बिश्रोई, चीफ टाऊन प्लानर आरके सिंह, चीफ इंजीनियर ठाकूरलाल शर्मा, संयुक्त आयुक्त जितेन्द्र गर्ग, संयुक्त आयुक्त हरीओम अत्री, संयुक्त आयुक्त प्रदीप अहलावत, संयुक्त आयुक्त धीरज कुमार, एसई राधेश्याम, एसई विजय ढ़ाका, एसई रमेश शर्मा, डीएमसी विजयपाल यादव, एडीएफओ इशम सिंह तथा चीफ अकाऊंट ऑफिसर विजय कुमार सिंगला को इंचार्ज नियुक्त किया गया है।