गुरुग्राम, 31 जनवरी। नगर निगम गुरूग्राम की स्वच्छ भारत मिशन ब्रांच द्वारा शनिवार 30 जनवरी 2021 को स्वच्छ भारत मिशन (आवासन एवं शहरी मामलों का मंत्रालय, भारत सरकार) के अंतगर्त आयोजित की गई प्रतियोगिताओं के परिणामों को जारी कर दिया गया है। जिसमे स्वच्छ विद्यालय, स्वच्छ आर.डब्लू.ए., स्वच्छ होटल, स्वच्छ अस्पताल, स्वच्छ मार्किट व स्वच्छ कार्यालयं को स्वच्छता रैंकिंग दी गई। इसके अतिरिक्त स्कूली बच्चों व नागरिकों के द्वारा स्वच्छता पर बनाये गए पोस्टर व ड्राईंग (चित्रकला) आदि के लिए भी परिणामों को घोषित किया गया। इस बार नगर निगम द्वारा नागरिकों से स्वच्छता पर आडियो-वीडियो जिंगल, दीवारों पर चित्रित संदेशों व नुक्कड़ नाटकों आदि के लिए भी प्रतियोगिता करवाकर विजेताओं का चयन किया गया।
संयुक्त आयुक्त (एस.बी.एम.) धीरज कुमार द्वारा बताया गया कि फरवरी 2021 के प्रथम सप्ताह में नगर निगम गुरूग्राम द्वारा सभी विजेताओं को पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। विदित हो कि प्रतिवर्ष इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन स्वच्छता गतिविधियों में नागरिकों को जोड़ने के लिए नगर निगम गुरूग्राम द्वारा किया जाता रहा है। इस बार भी स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत नगर निगम द्वारा कई प्रतियोगिताओं को आयोजित किया गया।