पंचकूला 21 जनवरी 2021 । विश्वास फाउंडेशन, इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी, शिव कार्तिक रेस्टोरेंट, इंवेस्टगेट फिनान्सिअल्स, गर्ग स्टेशनर्स एंड बुक सैलर व फतेहपुर गांव वासियों ने आज वीरवार को शिव कार्तिक रेस्टोरेंट सेक्टर-20 पंचकूला एससीओ 249 के सामने पार्किंग एरिया में रक्तदान शिविर लगाया। इस दौरान कोविड-19 से बचाव के लिए जैसे की सामाजिक दूरी, मास्क व सैनीटाईजेशन का ख़ास ध्यान रखा गया। यह शिविर सुबह 10:30 बजे शुरू हुआ और दोपहर 3:30 बजे तक चला। रक्त एकत्रित करने के लिए ब्लड बैंक पीजीआई चंडीगढ़ की टीम ने सहयोग किया। डॉक्टर अनीता व डॉक्टर निपुण परिजा की निगरानी में रक्त एकत्रित किया गया। कुल 64 रक्तदानियों ने अपनी स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस रक्तदान शिविर में जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉक्टर विशाल सैनी भी मौजूद रहे।
विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया की शिविर का उद्घाटन सुशील गर्ग (पार्षद), आशीष गर्ग, जितेंदर अग्रवाल, गुणा सेकरन जी, श्रवण मनोचा, विपीन मनोचा ने संयुक्त रूप से ज्योति प्रज्वलित करके किया। शिविर में स्माइल फॉरएवर संस्था से अजय गुप्ता जी ने अपनी 25वी सालगिरह के उपलक्ष्य पर 101वी बार रक्तदान किया। हर वर्ष कड़ाके कि ठण्ड कि वजह से सभी अस्पतालों में रक्त कि कमी हो जाती है और रक्तदान का मकसद उन मरीज़ों कि मदद मरना है, जिनकी रक्त कि कमी से ज़िन्दगी कि डोर कमज़ोर पड़ जाती है।
रक्तदान की समाप्ति पर सभी रक्तदाताओ को प्रशंसा पत्र, मास्क, साबुन, मग व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से साध्वी शक्ति विश्वास, सुमन जैन, श्यामसुन्दर साहनी, सविता साहनी, अविनाश शर्मा, राजिंदर गुलाटी, नितीन सचदेवा, पुष्पा मनोचा, शिल्पा मनोचा, रामप्रकाश सचदेवा व फतेहपुर गांव से मनप्रीत, गुरचरण सिंह, रुस्तम सिंह पिंकी, अमन मिश्रा, तारा चंद भी मौजूद रहे ।