Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

हिमालयन रेंज, मनसा देवी और रोट्रैक्ट क्लब स्मार्ट सारथी उपकरण11०० दृष्टिबाधित व्यक्तियों को मुफ्त में वितरित करेगा

0
151

चंडीगढ़ सुनीता शास्त्री।चंडीगढ़ रोटरी क्लब, हिमालयन रेंज, मनसा देवी और रोट्रैक्ट क्लब 1०० दृष्टिबाधित व्यक्तियों को मुफ्त में वितरित करेगा। यह जानकारी रोटरी क्लब, हिमालयन रेंज, मनसा देवी के अध्यक्ष रोटेेरियन गौरव घई ने पत्रकारों संवाददाता सम्मेलन के दौरान दी। उन्होंने बताया कि इउन्होंने एक बार सडक़ पर जाते हुए नेत्रहीन व्यक्ति को सघंर्ष करते हुए देखा तो उन्होंने रोटरी सहायता अभियान के माध्यम से उपेखित वर्ग की यहायता करने का का प्रण किया इसी श्रंखला में अहमदाबाद स्ािित युवा स्टार्टअप से संपर्क किया और उनसे सौ सारथी उपकरण ख्ररीद कर दृष्टिबाधित व्यक्तियों को मुफ्त में वितरित करने का कार्यक्रम रखा है । उपकरण के विषय में जानकारी देते हुए हिमालयन के अध्यक्ष रोटेरियन कवंलजीत सिंह जज ने बताया कि सारथी नामक एक गैजेट है, जो एक सेंसर का उपयोग किया जाने वाला उपकरण है, जो दृष्टिबाधित व्यक्तियों को चलते समय बाधाओं का संकेत देता है। इस उपकरण में तीन तरह की रेंज होती है यानी दो फीट (घर के अंदर), चार फीट (बाहर की ओर) और आठ फीट (ओपन एरिया) ।100 ऐसे गैजेट्स, जो एक अहम्दाबाद फर्म द्वारा निर्मित होते हैं। यह 99 फीसदी सटीकता दर्ज करता है । उनहोंने बताया कि 17/1/21 को टैगोर थिएटर चंडीगढ़ में समारोह सौ जरूरतमंद दृष्टिबाधित स्टुडेंटस को भेट किये जायेंगे।। यह बात चंडीगढ़ प्रेस क्लब में रोटेरियन गौरव घी और रोट्रैक इंचार्ज कंवल प्रीत सिंह जज ने कही। इस अवसर पर अभिनेता और मॉडल शिवानी सैनी और अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी मुकेश कुमार थे।श्री शिव कुमार एक नेत्रहीन व्यक्ति हैं जिन्होंने बेड का काम किया है, मीडिया को उपकरण सारथी की उपयोगिता बताई।