चंडीगढ़,सुनीता शास्त्री। जीएमसीएच-32, चंडीगढ़ के सामान्य शल्यक्रिया विभाग में सहायक प्रोफेसर एवं जाने-माने लेप्रोस्कोपिक सर्जन, डॉ. कुमार अभिषेक एक पूर्णकालिक सलाहकार के तौर पर हीलिंग मल्टीस्पेशिएल्टी हॉस्पिटल, सेक्टर 34, चंडीगढ़ से जुड़ गये हैं।डॉ. कुमार अभिषेक ने हीलिंग हॉस्पिटल में वरिष्ठ सलाहकार – जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जरी के रूप में कार्यभार संभाला है।इस अवसर पर बोलते हुए, डॉ. कुमार अभिषेक ने कहा, मुझे हीलिंग हॉस्पिटल से जुडऩे का सौभाग्य मिला है, जिसका नैतिक व पारदर्शी चिकित्सा ‘ में अटूट भरोसा है और जो ट्राइसिटी में मरीजों को किफायती स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की दिशा में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। हीलिंग हॉस्पिटल के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक साहिबजीत सिंह संधू ने कहा, हम डॉ. कुमार अभिषेक का अस्पताल में दिल से स्वागत करते हैं और मुझे यकीन है कि उनका विशाल अनुभव हमारी स्वास्थ्य सेवा को और बेहतर बना देगा। हीलिंग अस्पताल में लेप्रोस्कोपिक एवं लेजर सर्जरी के नवीनतम विकास पर बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘हमारे यहां अत्याधुनिक मॉडुलर ऑपरेशन थिएटर है, जो अत्याधुनिक उपकरणों एवं औजारों से सुसज्जित है। हम नियमित तौर पर लैप सर्जरी कर रहे हैं, जैसे कि लेप्रोस्कोपिक कोलेसिस्टेक्टॉमी, लेप्रोस्कोपिक हर्निया सर्जरी (टीईपी, टीएपीपी और आईपीओएम) और एपेंडिसाइटिस के लिए आपातकालीन लेप्रोस्कोपिक सर्जरी। हमने कैंसर के इलाज के लिए उन्नत सर्जरी भी की हैं, जैसे कि लेप्रोस्कोपिक एपीआर – एब्डोमिनोपेरिनियल रिसेक्शन। ‘डॉ. कुमार अभिषेक, जिनके पास लेप्रोस्कोपिक सर्जरी में एक दशक का लंबा अनुभव है और जो जीएमसीएच-32 के जनरल सर्जरी विभाग में सहायक प्रोफेसर के रूप में भी चार वर्ष का अनुभव प्राप्त कर चुके हैं, हीलिंग हॉस्पिटल में लेप्रोस्कोपिक और जनरल सर्जरी विभाग को एक नया आयाम देंगे।लेप्रोस्कोपिक सर्जरी के बारे में पूछे जाने पर, डॉ. कुमार अभिषेक ने कहा, यह एक आधुनिक सर्जिकल तकनीक है, जिसे न्यूनतम इनवेसिव सर्जरी (एमआईएस) भी कहा जाता है। पारंपरिक ओपन सर्जरी की तुलना में, लेप्रोस्कोपिक सर्जरी के रोगियों के लिए कई फायदे हैं। छोटे चीरे के कारण कम दर्द होता है, रक्तस्राव कम हो जाता है, रिकवरी जल्दी होती है और मरीज को अस्पताल में कम समय रुकना होता है। तेज रिकवरी, चिकित्सा प्रक्रिया की कुल लागत को काफी कम कर देती है। इसके अलावा, पाइल्स एंड वैरिकाज़ नसों के लिए होने वाली लेजर सर्जरी चिकित्सा में भी एक ही दिन लगता है और इस प्रक्रिया में पारंपरिक सर्जरी की तुलना में कई फायदे होते हैं। हीलिंग हॉस्पिटल ने इस रीजन में एक व्यापक स्वास्थ्य सेवा प्रदाता के रूप में खुद को स्थापित किया है। अस्पताल को बेहतरीन चिकित्सा और सर्जिकल कौशल की पेशकश पर गर्व है। यहां दया और रोगी-केंद्रित दृष्टिकोण के साथ इलाज किया जाता है, जो सभी की पहुंच में भी है।
Home
Citizen Awareness Group जीएमसीएच के जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जरी विभाग के सहायक प्रोफेसर पूर्णकालिक सलाहकार...
Chandigarh TodayDear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org
Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020