Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

मोटीवेशनल गीत शुकर मनावां-में सब्र, शुक्र और संतोष को पेश किया है:गुरप्रीत घुग्गी गुरप्रीत घुग्गी और जसपूरण ढिल्लों का नया गीत-लॉन्च

0
177

चंडीगढ़ सुनीता शास्त्री। मोहाली। इस गीत में सब्र, शुक्र और संतोष को गीत के माध्यम से पेश किया है । हम गुरूद्वारे जाते हैं वाहेगुरू का शुक्राना करते हुये भी कुछ न कुछ मांग ही लेते हैं मैंने नहीं देखा कि कोई बन्दा ऐसा कहे कि रव तुने मुझे बहुत दे दिया अब औरो को देेदो मेरे पास बहुत हो गया। अमर बन्दे में ऐसा संतोश आ जावे तो एक – दूसरे के प्रति भेद भाव ही खत्म हो जाये। आगे बढऩे की रेस से बाहर हो सब एक हो जावे यह विचार प्रसिद्ध पंजाबी अभिनेता और हास्य कालाकार गुरप्रीत घुग्गी पत्रकारों से बातचीत करते हुए व्यक्त किये वह आज नया गीत – शुकर मनावां के लॉन्च के अवसर पर टेप ट्यून रिकॉर्ड्स के कार्यालय में आये हुए थे। उन्होंने कहा कि मैं वीडियो नहीं करता । लेकिन इस गीत के थ्ीम को देखकर मुझे लगा कि यह चंगा काम शोकेश करना चाहिए और जब कोई यूथ चंगा काम कर रहा है तो सहयोग दूं ,मुझे अच्छा लगा।टेप ट्यून रिकॉर्ड्स और टीम क्रिएटिव ने मिलकर तैयार और प्रस्तुत किया है।अभिनेता गुरप्रीत घुग्गी रिलीज कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे, जबकि सम्मानित अतिथियों में कौर बी और परदीप स्रान जैसे पंजाबी गायक शामिल थे।गुरप्रीत घुग्गी आज कल किसानों को मदद व मोटीवेशन करने में व्यस्थ हैं गुरप्रीत घुग्गी ने कहा कि वह इस सच्ची और वास्तविक घटना पर आधारित प्रेरक गीत का हिस्सा बनकर खुश हैं। उन्होंने उम्मीद जतायी कि गाना लोगों को पसंद आयेगा।गायक जसपूरण ढिल्लों ने कहा, गुरप्रीत गुग्गी के साथ यह मेरा पहला स्टार्टअप है। गीत नये साल यानी 2021 के अच्छे भविष्य की एक अभिव्यक्ति है।टीम क्रिएटिव के डायरेक्टर, मनजोत सिंह जवंद ने कहा, हमें इस गीत के साथ जुडऩे पर गर्व है। हमारी टीम ने पहले भी कुछ फीचर फिल्मों का निर्देशन किया है। हम उभरते हुए नये गायकों को सपोर्ट करते हैं।शुकर मनावां गीत का पोस्ट प्रोडक्शन एमजे स्टूडियो में हुआ है, जबकि वीएफएक्स इफेक्ट गगन मथारू ने दिये हैं और इसका डिज़ाइन पक्ष संभाला है रूप कमल सिंह ने। आयोजकों ने यूनाइटेड सिख्स और प्रभ आसरा का शुक्रिया अदा किया।