कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने के लिए सैलजा ने दिए कार्यकर्ताओं को निर्देश
पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की मीटिंग में सैलजा ने बताया जीत का फार्मूला
अंबाला, 26 दिसंबर ( )। चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने पार्टी कार्यालय में कार्य़कर्ताओं की एक बैठक ली। इस दौरान पार्टी की मेयर पद की प्रत्याशी मीना अग्रवाल भी उनके साथ मौजूद रही। बैठक में सैलजा ने सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा कुमारी सैलजा ने अंबाला की जनता से भी अपील की कि वे अपने शहर और अपने लिए उनके अच्छे प्रत्याशियों को चुने और मतदान जरूर करें। इस दौरान कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों को लेकर अंबाला की जनता ने अच्छा रिस्पांस दिया है। सभी प्रत्याशी और पार्टी के कार्यकर्ता डोर-टू-डोर जाकर पूरी मेहनत कर रहे हैं। सैलजा ने पार्टी की मेयर पद की प्रत्याशी मीना अग्रवाल की जीत को पक्का बताते हुए कहा कि अंबाला निगम में पूरी तरह से भ्रष्टाचार फैला हुआ है। सरकार की ओर से कहीं गई कोई भी बात पूरी नहीं हुई है। जनता का कोई भी काम नहीं हो रहा है। हर ओर गंदगी के ढेर लगे हुए है। आवारा पशु घूम रहे हैं। जन समस्याओं के चलते आज अंबाला रहने लायक नहीं रह गया है। स्वच्छ भारत के नाम पर झूठे वादे और बाते कर जनता को बरगलाने का काम किया गया है। सैलजा ने कहा कि अब अंबाला के लोग बदलाव चाहते है। इसलिए उन्होंने अपने अच्छे प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है, जिससे लोगों को अपने काम के लिए निगम के चक्कर ना काटने पड़े और उनके चुने हुए लोग ही उनके पास जाकर खुद उनका काम करवाएं। सैलजा ने अंबाला की जनता से अपील की कि संविधान ने देश के हर नागरिक को वोट का अधिकार दिया है। इसलिए इसका इस्तेमाल अपने और अपने शहर के लिए जरूर करें और 27 दिसंबर को हर नागरिक मतदान जरूर करें। इस दौरान कांग्रेस की मेयर पद की प्रत्याशी मीना अग्रवाल, पवन अग्रवाल, विधायक शमशेर सिंह गोगी, पूर्व विधायक जसबीर मलौर, तरुण चुघ, अमित विकास, यशित अग्रवाल समेत पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।