चंडीगढ़, सुनीता शास्त्री। डॉन को पकडऩा मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है….इस फिल्मी डायलागपर मत जाएं। हम जिस डान की बात कर रहे हैं वह तो आया है आपका मनोरंजनकरने। बॉलीवुड और हॉलीवुड के प्लेटफार्म से एकदम जुदा डॉन की इंट्री होगई है पंजाबी ओटीटी में। जिसमें आपको पंजाबी वेबसीरीज, पंजाबी फिल्में औरढेर सारा पंजाबी मनोरंजन देखने को मिलेगा। इसको पंजाब में लेकर आएं हैंडान सिनेमा के फाउंडर महमूद अली।डॉन सिनेमा के इस पंजाबी ओटीटी के लिए पहले फेज में तीन रोचक वेबसीरीज,एक पंजाबी फिल्म और दो कमेडी शो तैयार होंगे। चंडीगढ़ में आयोजित प्रेसकांफ्रेंस में इसकी पहली वेबसीरीज ब्रेकअप पार्टी के लिए शूटिंग की जारही है। इसके बाद वेब फिल्म जस्सी दी लव स्टोरी, वेबसीरीज टोटल स्यापा केसाथ कमेडी शो स्टैंडअप कमेडी, लस्सी विद करन को लांच किया जा रहा है।इसके साथ ही एक वेबसीरीज गाइड भी जल्द इस ओटीटी पर देख सकेंगे।महमूद अली ने बताया कि ब्रेकअप पार्टी के बाद अगला शूट भी शुरू कियाजाएगा। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ब्रेकअप पार्टी के स्टार संसारसंधू,सिप्पी गिल, जग्गी खरौड़, , डैवी सिंह, गुरजंट, हनीशमौके पर मौजूद थीं। दीपिका शर्मा ने कहा कि यह वेबसीरीज एकदम अनूठी है।जिसमें दर्शकोंको मनोरंजन का खजाना मिलेगा। वेबसीरीज की सपोर्टिंग कास्ट मलकीत रौनी और सुविंदर विक्की हैं।वेबसीरीज के डायरेक्टर करन बराड़ ने बताया कि कई ओटीटी हैं पर पंजाबीओटीटी अब तक नहीं था। इसी वजह से इसकी शुरुआत एक क्रांतिकारी कदम है। कोरोना के बाद पंजाबी सिनेमा में मनोरंजन के लिए यह एक नई पहल है। इसवेबसीरीज के लेखक जस्सी सिंह ने कहा कि ब्रेकअप पार्टी में दर्शकों को हरप्रकार का मसाला मिलेगा।ब्रेकअप पार्टी के एडिटर रोहित धीमान, राम इंटरनेशनल मोशन पिक्चर्स केप्रोड्यूसर परवेश सोंधी, बिन्नी फिल्म के जस्सी घोत्रा, राजन बतरा मौजूद थे।
Chandigarh TodayDear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org
Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020