दस वर्षीय अयाना जैन ने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों के अनुरूप जागरूकता फैलाने की शुरुआत की
चंडीगढ़, सुनीता शास्त्री। स्ट्राबेरी फील्ड्स हाई स्कूल में पांचवीं कक्षा की दस वर्षीय छात्रा अयाना जैन ने अपनी उम्र से अधिक परिपक्वता दिखाते हुए, संगीत के प्रति अपने जुनून को मानसिक स्वास्थ्य और अन्य सामाजिक मुद्दों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए एक टूल के रूप में प्रयोग किया है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल-यानारॉक्स! पर प्रेरक गीत अपलोड किये हैं। अयाना ने हाल ही में फिल कॉलिंस के गीत ‘अनदर डे इन पैराडाइज ‘ और माइकल जैक्सन के गीत हील द वर्ल्ड को अपनी आवाज में गाकर कोविड योद्धाओं को श्रद्धांजलि दी है।इतनी कम उम्र में विभिन्न सामाजिक मुद्दों के प्रति संवेदनशीलता उसे अपनी बड़ी बहन अनन्या से मिली है, जिन्हें वह अपना रोल मॉडल मानती है। अमेरिका में पढ़ाई कर रही अनन्या ने एक मेंटल हैल्थ ऐप बनाया है जिसकी कहानी फोर्ब्स पत्रिका में प्रकाशित हुई है।अयाना कहती है, ‘मुझे मेरी बहन ने इस तरह का प्रयास करने और ऐसे गीत गाने के लिए प्रेरित किया, जो किसी भी परिस्थिति में खुश रहने को प्रेरित करते हैं और सकारात्मकता फैलाते हैं। संगीत का मुझ पर जादू सा असर होता है। यही मेरी दुनिया है और भावनात्मक गीत तथा संगीत के माध्यम से मैं एक बड़े दर्शक वर्ग तक पहुंच पाती हूं। अयाना और उसकी बड़ी बहन अनन्या, दोनों लगातार शारीरिक ही नहीं, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के बारे में भी जागरूकता का संदेश फैलाने की कोशिश करती रहती हैं।अयाना कहती है, ‘मैं अपने गीतों और संगीत के माध्यम से संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए भी काम करना चाहती हूं। ‘ सतत विकास लक्ष्य की शुरुआत 2015 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा एक गैर-लाभकारी पहल के रूप में की गयी थी और यह 2030 तक जारी रहेगा । इसके मुख्य लक्ष्यों में गरीबी से मुक्ति, भूख से मुक्ति, साफ पानी और स्वच्छता शामिल है।अयाना, पांच साल की उम्र से संगीत सीख रही है और उसके म्यूजिक वीडियो पॉप, हिप हॉप और पश्चिमी संगीत की सॉफ्ट रॉक शैली से प्रेरित होते हैं। वह गायिका टेलर स्विफ्ट और गिटार के दिग्गज वैन हेलेन की बहुत बड़ी प्रशंसक है। वह अब तक प्रतिष्ठित ट्रिनिटी गिटार परीक्षा के 3 लेवल पूरे कर चुकी है। गायन और गिटार बजाना उसके लिए बहुत ही सहज कार्य है।अयाना की मां पूजा जैन कहती हैं, ‘अयाना एक संवेदनशील बच्ची है जो अपने परिवेश पर ध्यान देती है। वह तभी से संगीत पसंद करने लगी थी, जब उसने पहली बार नर्सरी की कविता सुनी थी। हालांकि अयाना एक खुश रहने वाली 10 साल की बच्ची है जो बचपन से जुड़ी तमाम चीजें पसंद करती है, साथ ही उसे अपने परिवार, प्रकृति और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का भी बराबर अहसास है। संगीत के मामले में अयाना को अपने परिवार से प्रोत्साहन मिलता रहा है। पूरे परिवार को संगीत से लगाव है, क्योंकि उनकी मां खुद एक गिटार वादक रही हैं और उनकी बड़ी बहन भी। अब परिवार की इस विरासत को अयाना आगे बढ़ा रही है।अयाना संगीत को एक कैरियर के रूप में लेने की इच्छा रखती है और इन दिनों भी वह अपने खुद के गीत लिख रही है, जो जल्द ही उसके यूट्यूब चैनल पर देखने को मिलेंगे। फिलहाल वह अपना पहला हिंदी गीत लव यू जिन्दगी रिकॉर्ड कर रही है, जो यानारॉक्स! पर आशा का संदेश फैलाएगा!
Chandigarh TodayDear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org
Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020