पंचकूला, 4 दिसंबर- आयुक्त एवं रोल आब्जर्वर, अंबाला मंडल श्रीमती दिप्ती उमाशंकर ने आज लघु सचिवालय के सभागार में पंचकूला जिला में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचकूला के दोनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की फोटो युक्त मतदाता सूचियों को लेकर विभिन्न राजनैतिक दलों, इआरओ और एईआरओ के साथ बैठक की। बैठक में जिले के मतदाताओं के वोटर कार्ड बनाने को लेकर उन्होंने मतदाताओं के वोटर का काम शीघ्रता से पूरा करने के इआरओ और एईआरओ को निर्देश दिये।
उन्होंने बताया कि जिला में 27.12.2020 को नगर निगम का मतदान होगा और 30 दिसंबर को नतीजे आयेंगे। उन्होंने राजनैतिक दलों से भी अनुरोध किया प्रत्येक मतदान केंद्र पर अपने बीएलए नियुक्त करें और कार्यकर्ताओं के माध्यम से मतदाता पहचान पत्र बनवाने का उचित प्रचार प्रसार करवाये। उन्होंने इआरओ और एईआरओ को 12, 13 दिसंबर को स्वयं एवं अपने सुपरवाईजरों के माध्यम से मतदाता सेंटरों पर जाकर चेकिंग करने के लिये कहा। जिला में नगर निगम के 20 वार्डो और मेयर के चुनाव होना है। वोटर मतदाता के काम को अधिकारी व कर्मचारी गंभीरता से लें। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति बिना वोट के न रहे। उन्होंने राजनैतिक दलों के सुझाव भी लिये और अधिकारियों को उनके सुझावों को अमल में लाने के निर्देश दिये। जिले में 16.11.2020 से वोटर कार्ड व मतदाता सूचियों का काम किया जा रहा है जो 15.12.2020 तक किया जायेगा और विशेष संक्षिप्त पुननिरीक्षण का कार्य 1.01.2021 तक किया जाना है। इससे संबंधित सभी राजनैतिक पार्टियां मतदाताओं के लिये वोट बनवाने के लिये संबंधित अधिकारियों के पास मतदाताओं को भेजकर उनके वोटर कार्ड बनवायें ताकि नगर निगम के चुनाव में वो अपने वोट डालने के अधिकार का प्रयोग कर सके।
श्रीमती दिप्ती उमाशंकर ने जिले की सभी राजनैतिक पार्टियां और जिला के नागरिकों से कहा कि वोटर कार्ड को लेकर अगर कोई परेशानी हो तो मेरे दूरभाष 0171-2601333 और निवास कार्यालय दूरभाष 0171-2600444 संपर्क कर सकते है।
Chandigarh TodayDear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org
Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020