गुरूग्राम-3 दिसम्बर
जिला प्रशासन एवं रैडक्रास सोसायटी गुरुग्राम के सांझा प्रयास से विश्व दिव्यांग दिवस पर जो बच्चे पाॅच साल तक के है और बोल व सुन नही सकते उनका पंजीकरण का कार्य जिला स्तर पर शुरु करेगा।
ये जानकारी देते हुए उपायुक्त एंव अध्यक्ष रैडक्रास सोसायटी अमित खत्री ने बताया कि विश्व दिव्यांग दिवस जो 3 दिसम्बर को मनाया जाता है रैडक्रास सोसायटी जिले में वर्ष भर 2020-21 में गाॅव स्तर से शहरी क्षेत्रो में विभिन्न प्रकार के दिव्यांग जन का पंजीकरण करेगा। उन्होने बताया कि जिले में उन दिव्यांगजन के लिए जो जन्म से बोल और सुन नही सकते ऐसे दिव्यांगजन का निषुल्क आप्रेशन रैडक्रास सोसायटी द्वारा सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता मन्त्रालय भारत सरकार के सहयोग से करवाया जाएगा।
उपायुक्त ने सामाजिक संगठनों, ग्राम पंचायतों से अनुरोध किया कि वो गाॅव स्तर पर दिव्यांग की सूची बनाकर रैडक्रास को उपलब्ध करवाऐ तथा सोसायटी के सचिव श्याम सुन्दर के फोन नम्बर 9416464748 पर सम्पर्क करे।