उपचुनाव में किसी पार्टी को वोट ना देकर नोटा का बटन दबाकर नेताओं को उनकी औकात दिखाए जनता :कांता आलडय़िा
चंडीगढ़,सुनीता शास्त्री। गोहाना/ हरियाणा के सभी राजनीतिक दल बरोदा उपचुनाव में जनता के बीच जाकर अपने-अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं। इसी बीच मिशन एकता समिति ने भी बरोदा उपचुनाव के दौरान जनता के बीच जाकर जनता से किसी भी पार्टी को वोट देने की बजाए नोटा का बटन दबाने की अपील की है। मिशन एकता समिति की अध्यक्ष कांता आलडय़िा ने गोहाना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि आज बरोदा में उपचुनाव के समय सभी नेता वहां इस प्रकार से चक्कर काट रहे है, जैसे बारिश में मेंढक घूमते है। आलडय़िा ने सभी नेताओं को निकम्मा बताते हुए कहा कि अब बरोदा की जनता उन नेताओं से सवाल पूछेगी कि चुनाव से पहले वे कहां थे ? उन्हें पहले क्यों नहीं उन लोगों की याद आई ? यदि ये लोग चुनाव से पहले बरोदा के लोगों की सुध ले लेते तो आज उन्हें भिखारी बनकर वोट नहीं मांगने पड़ते। इस मोके पर मंजीत मोखरा, महिंदर बागमनीषा भोत, नवीन महरा भी मौजूद रहे मुख्यमंत्री मनोहर लाल को नकारा और निकम्मा मुख्यमंत्री बताते हुए कहा कि वे केवल झंडेवाला से मिलने वाले इशारे पर ही काम करते हैं। इसीलिए आज हरियाणा में हर वर्ग का बुरा हाल हो रहा है। प्रदेश के लोगों के हालात देखने के बाद उन्होंने फैसला लिया है कि 2024 या फिर हरियाणा में आने वाले चुनाव के दौरान वे प्रदेश में राजनीतिक व्यवस्था को बदलने का काम करेंगे।