कोरोना की नही दवाई, मास्क पहनने में ही भलाई,लोगों को जागरूक करने के लिए शपथ/हस्ताक्षर अभियान चलाया
ओंकार चैरिटेबल ट्रस्ट व द लास्ट बेंचर ने मास्क बांटे
चंडीगढ सुनीता शास्त्री।
ओंकार चैरिटेबल ट्रस्ट व द लास्ट बेंचर ने मास्क बांटे जब तक कोरोना की वैक्सीन नही ंआ जाती, तब तक मास्क ही एकमात्र इसकी दवाई है।लोगों को चाहिए कि सरकारी नियमों का पालन करते हुए, जब भी घर से बाहर निकलें, तो मास्क अवश्य पहने। कोरोना एक संक्रमित बीमारी है, इससे बचाव में समाज की बेहतरी है। ये बात ओंकार चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन रविंदर सिंह बिल्ला और द लास्ट बेंचर की प्रेसिडेंट सुमिता कोहली ने मास्क के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से शपथ/हस्ताक्षर अभियान के दौरान कही। मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 20 डी के सहयोग से किये गए इस कार्यक्रम में मार्किट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट सुधीर जैन, जनरल सेक्रेटरी विपिन कथूरिया, कैशियर भूखल जैन सहित शशि बाला, दिव्य सिंगला और अन्य भी उपस्थित थे।सेक्टर 20 डी मार्किट में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान इन सब के अलावा आम लोगों ने भी हस्ताक्षर कर प्रण लिया कि वो सामाजिक दूरी का पालन करते हुए घर से बाहर हमेशा मास्क पहन कर ही निकलेंगे ड्ढस मौके संस्थाओं द्वारा लोगों में मास्क भी बांटे गए।