किसान विरोधी काले कानून के खिलाफ प्रदर्शन:सुशील गुप्ता
सुशील गुप्ता ने मांगा खटृर का इस्तीफा।
चंडीगढ़,सुनीता शास्त्री।
न्यूनतम समर्थन देने के खिलाफ आम आदमी पार्टी करनाल स्थित मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आवास का घेराव करेगी और खटृर का इस्तीफा मांगेगी । में पूरे हरियाणा के आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता शामिल होंगें। यह बात डॉ सुशील गुप्ता ने पत्रकारो को जानकारी देते हुए कही। उन्होंने कहा कि हफ्तों से हरियाणा की मंडियों में किसान धान,बाजरा तथा दूसरी फसलें लेकर पहुँच रहे हैं लेकिन खरीद नहीं हो रही है। फसल की आवक के मुकावले खरीद न के बराबर हो रही है। पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने और गेट पास के नाम पर किसानों को परेशान किया जा रहा है। सरकार नमी का बहना बना कर फसल खरीदने से इंकार कर रही है। जितनी भी खरीद हो रही है उसमें भी किसानों को एमएसपी नहीं मिल पा रहा है। जिसके चलते मजबूरी में किसान आने पौने दामों पर अपनी फसल प्राइवेट एजेंसियां को बेच रहे हैं। निजी एजेंसियां किसानों की मजबूरी का फायदा उठा कर उन्हें लूट रही है। उन्होंने कहा कि ये वही प्राइवेट एजेंसियां हैं,जिनके बारे में सरकार दावा का रही थी कि तीन नए कानून लागू होने के बाद फसल को एमएसपी से भी ऊंचे दामों खरीदेंगी। इससे सरकार की पोल खुल गई है तथा किसानों की वह आशंका सही सिद्ध हो गई है की ये सारी कवायद अडानी और अम्बानी के लिए की गई है।
उन्होंने बताया कि सरकार ने कपास का एमएसपी 5515 निर्धारित है लेकिन किसान कपास को 3700 रूपये में बेचने को मजबूर है। बाजरे के एमएसपी 2150 रूपये निर्धारित है लेकिन किसान इसे 1250 रूपये एक बेचने के लिए मजबूर हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की नीयत का फर्दा फास हो गया है की इन कानूनों में न्यूनतम समर्थन मूल्य देने तथा उसकी उलंघना करने पर दण्ड का प्रावधान क्यों नहीं किया था।राज्य सभा सांसद डॉ सुशील गुप्ता ने प्रदेश की भाजपा-जजपा गठबंधन की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है की हरियाणा में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है पूरी तरह जंगल राज फैला हुआ है जिसका ताजा ताजा प्रमाण भाटला-महजत रोड पर बदमाशों द्वारा फैक्ट्री मालिक से 11 लाख लूट कर तथा उसे कार में बिठा कर जिन्दा जलाये जाने की घटना है जिसकी जितनी भी निंदा की जाए उतनी ही कम है। उन्होंने कहा कि इस वीभत्स घटना ने देश के लोगों को झकझोर दिया है। उन्होंने पूछा है कि सुसाशन का राज देने का दम भरने वाली सरकार आखिर कहाँ है,की प्रदेश में लोगों की जान व् माल लूटी जा रही है और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। प्रदेश में कानून व्यवस्था ठप्प है ।हरियाणा में पूरे देश के आंकड़ो के अनुसार तीसरी सबसे बड़ी आपराधिक दर है। प्रदेश में किसान,मजदूर जहां त्राहि त्राहि कर रहा है वहीँ प्रदेश में व्यापार पूरी तरह ठप्प हो चूका है। प्रदेश सरकार की नीतियों की वजह से आमजन रोजी रोटी के लिए मोहताज है और वह समझ नहीं पा रहा है की वह करे भी तो क्या करे। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है तथा लोगों का विश्वास खो चुकी है। इसलिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर तुरंत ही त्याग पत्र दे देना चाहिए।
किसानों के मसीहा चैधरी देवीलाल मरते दम तक हमेशा किसानों के हित में लड़ते रहे लेकिन उन्ही के नाम पर सत्ता हासिल करने वाले जजपा पार्टी के दुष्यंत चैटाला सत्ता के इतने लालोपी हो गए हैं की किसान पुलिस से पिट रहा है उप मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र क्यों नहीं दे रहे हैं बीजेपी सरकार भी इसी तरह ही देश को निजीकरण की तरफ ले जा कर देश को पूंजीपतियों के हाथ में सौंपना चाहती है,जिसे सफल नहीं होने दिया जाएगा तथा उसका डट कर मुकाबला किया जाएगा। उन्होंने कहा की आम आदमी पार्टी किसानो,आड़तियो एवं मजदूरों के साथ खड़ी है,तथा इन्हें सहारा देने का काम करेंगें। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी ने पहले भी राज्य भर में जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन एवं काला दिवस मनाया है तथा आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रत्येक जिला मुख्यालय पर एकत्रित होकर काली पट्टी बांध कर धरना प्रदर्शन कर इन विधेयकों का विरोध किया है तथा इन काले कानूनों को निरस्त करने के लिए राष्ट्रपति के नाम जिला उपायुक्तों को ज्ञापन भी सोंपें हैं। अब आम आदमी पार्टी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आवास का घेराव करेगी। जिसमें पूरे हरियाणा के किसान व आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता शामिल होंगें।