प्रेस नोट
आज दिनांक 3 अक्टूबर 2020 को राष्ट्रीय नमो संघ की राष्ट्रीय प्रेस वार्ता पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पंचकूला हरियाणा में आयोजित की गई, जिसकी शुरुआत राष्ट्रीय सचिव एवं कार्यालय प्रभारी श्री कामेश कुमार ओसवाल ने उपस्थित प्रेस प्रतिनिधियों एवं राष्ट्रीय नमो संघ के कार्यकर्ताओं के स्वागत से की, इसके उपरांत राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने अपने विचार प्रेस वार्ता के माध्यम से देश के समक्ष रखें राष्ट्रीय नमो संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनिल जोहर जी ने प्रेस को संबोधित करते हुए संगठन के विषय में विस्तार से चर्चा की, श्री शुभम कुमार वर्मा को युवा विभाग हरियाणा राष्ट्रीय नमो संघ का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया तथा संगठन का विस्तार पूरे हरियाणा में करने का संकल्प लिया
श्री अनिल जोहर जी ने भारत के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की तथा हाथरस उत्तर प्रदेश की रेप की घटना की सार्वजनिक निंदा की इस घटना में संलिप्त दोषियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से सख्त से सख्त सजा दिए जाने की मांग की तथा समाज में फैली व्याप्त बुराइयों को दूर करने की मांग उठाई , उन्होंने कहा माता पिता को अपने बच्चों को सोशल मीडिया पर फैली अश्लील सामग्री से बचाने का आह्वान किया ताकि बहन बेटियों के प्रति हमारा रवैया बदले , श्री अनिल जोहर जी ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी से राष्ट्रीय नमो संघ की और से जल्द से जल्द उचित कार्रवाई की मांग की, प्रेस कॉन्फ्रेंस से ज्वलंत मुद्दों पर आवाज उठाई तथा भारत को एक सशक्त राष्ट्र बनाने की आवश्यकता पर बल दिया, इसके साथ उन्होंने कहा कि, भारत में साक्षरता दर को बढ़ाने की आवश्यकता है, राष्ट्रीय संयोजक कुंवर राजाराम चौहान जी ने संगठन के माध्यम से राष्ट्र सेवा के प्रति अपने निष्ठा को दोहराया, नवनियुक्त उपाध्यक्ष युवा श्री शुभम वर्मा जी ने जिम्मेवारी को तन मन धन से निभाने का भरोसा दिया, और उम्मीद जताई कि, युवाओं के अंदर ऊर्जा का संचार होगा जिससे वे समाज के प्रति बेहतर रवैये मे सकारात्मक परिवर्तन ला सकेंगे, प्रेस वार्ता में उपस्थित राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जोहर, राष्ट्रीय संयोजक कुमार राजाराम चौहान, राष्ट्रीय सचिव और कार्यालय प्रबंधक कामेश ओसवाल, जिला अध्यक्ष पंचकूला श्री स्वतंत्र कुमार सूद, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा वर्ग शुभम वर्मा जी, मीडिया प्रभारी अशोक वर्मा पंचकूला, आदि सैकड़ों सदस्य उपस्थित रहे.